भागलपुर : बियाडा कैंपस में बनेगा एक और रास्ता गंदे पानी की निकासी से पहले ट्रीटमेंट, डीएम ने किया बियाडा का निरीक्षण पायी खामियां, दिये कई निर्देश
भागलपुर : बिहार इंडस्ट्रियल एरिया डेवलपमेंट ऑथोरिटी (बियाडा) के बरारी स्थित कैंपस व कार्यालय का जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीएम ने कई खामियां पायी और इसे दूर करने को लेकर कई निर्देश भी दिये. बियाडा में बढ़ती जा रही भीड़ को ध्यान में रखते हुए अभी से तैयारी शुरू करने […]
भागलपुर : बिहार इंडस्ट्रियल एरिया डेवलपमेंट ऑथोरिटी (बियाडा) के बरारी स्थित कैंपस व कार्यालय का जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीएम ने कई खामियां पायी और इसे दूर करने को लेकर कई निर्देश भी दिये.
बियाडा में बढ़ती जा रही भीड़ को ध्यान में रखते हुए अभी से तैयारी शुरू करने का भी निर्देश दिया. बियाडा कैंपस में कुछ फैक्टरी का जिलाधिकारी ने भ्रमण किया. निर्माणाधीन मॉल को जाकर देखा. अन्य संस्थानों का भी भ्रमण किया.
निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि बियाडा क्षेत्र में स्थित इंडस्ट्रीज और संस्थानों से निकलनेवाला गंदा पानी सीधे गंगा में चला जाता है. ऐसे में पानी के साथ केमिकल भी गंगा में जा रहा है.
दूसरी ओर केंद्र सरकार गंगा को निर्मल बनाने पर कार्य कर रही है. जिलाधिकारी ने बताया कि बियाडा के पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वाटर ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित करने के प्रस्ताव की तैयारी शुरू करें.
निरीक्षण के दौरान पाया गया कि बियाडा कार्यालय के लिए एक नयी बिल्डिंग बन कर तैयार है. बावजूद इसके कार्यालय पुरानी बिल्डिंग में संचालित है. इस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि नयी बिल्डिंग में एक माह के अंदर शिफ्ट करें.
बियाडा कैंपस के भीतर स्कूल, कॉलेज आदि खुल गये हैं. एक मॉल का निर्माण कार्य चल रहा है. इसके अतिरिक्त कई इंडस्ट्रीज भी हैं. इस कारण दिनानुदिन इस कैंपस में आनेवाले लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है और भविष्य में भीड़ और बढ़ेगी.
लेकिन इस कैंपस में आने-जाने के लिए सिर्फ एक ही रास्ता है. भीड़ बढ़ने के बाद बड़ी दिक्कत का सामना करना होगा. इस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि एक और रास्ता के लिए जगह खोजें.
बियाडा कार्यालय में यह बताया गया कि कई लोगों ने जमीन ले ली है, लेकिन उस पर कुछ काम शुरू नहीं किया है. जिलाधिकारी ने उस पर काम शुरू कराने का निर्देश दिया और साथ ही नियमानुसार जमीन आवंटित करने के लिए कहा.