20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टूटी पटरी से गुजर गयीं महानंदा सहित कई ट्रेनें

नारायणपुर : कटिहार-बरौनी रेलखंड के पसराहा व नारायणपुर रेलवे स्टेशन के बीच सतीशनगर पूर्वी समपार पर कछुआ टोला मौजमा के समीप बुधवार की देर रात डाउन ट्रैक पर टूट पटरी से महानंदा एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें गुजर गयीं, जिससे बड़ा हादसा होते-होते बचा. रात करीब 11 बजे कुछ ग्रामीणों ने टूटी पटरी देख गेटमैन को […]

नारायणपुर : कटिहार-बरौनी रेलखंड के पसराहा व नारायणपुर रेलवे स्टेशन के बीच सतीशनगर पूर्वी समपार पर कछुआ टोला मौजमा के समीप बुधवार की देर रात डाउन ट्रैक पर टूट पटरी से महानंदा एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें गुजर गयीं, जिससे बड़ा हादसा होते-होते बचा. रात करीब 11 बजे कुछ ग्रामीणों ने टूटी पटरी देख गेटमैन को सूचना दी. रेलकर्मी ने इसकी सूचना अधिकारी को दी, जिसके बाद एक घंटे से अधिक समय तक ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया.
स्टेशन प्रबंधक रामचंद्र मंडल ने बताया कि पोल संख्या 83/26 के निकट पटरी टूटी होने की जानकारी मिलने के बाद तत्काल परिचालन रोक दिया गया. अहले सुबह थाना बिहपुर के वरिष्ठ सेक्शन इंजीनियर (रेलपथ) ई फैयाज आलम दल बल के साथ पहुंचे. घंटों के मरम्मत कार्य के बाद परिचालन शुरू किया गया.
दोपहर बाद मरम्मत का काम पूरा हुआ. ग्रामीणों ने बताया कि कछुआ टोला मौजमा गांव के भूषण चौधरी ने टूटी पटरी देखी. उसने इसकी सूचना गेटमेन को दी. अहले सुबह महानंद एक्सप्रेस टूटी पटरी से ही गुजर गयी. रेलवे के पदाधिकारी ने सूचना देने वाले को 500 रुपये का इनाम दिया. बिहपुर से रेलवे के एसएसइ उदय कुमार ने बताया कि युद्धस्तर पर पटरी बदलने का काम किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें