भागलपुर-किऊल रेलखंड पर पांच ट्रेनें 23 तक रहेंगी रद्द

भागलपुर : हावड़ा और मालदा डिवीजन के खाना-रामपुरहाट-मालदा सेक्शन में रविवार को फ्रेड कॉरिडोर ब्लॉक रहेगा. इस वजह से भागलपुर-किऊल रेलखंड से गुजरने वाली पांच पैसेंजर ट्रेनें अलग-अलग दिनों में मंगलवार तक रद्द रहेंगी. वहीं कुछ ट्रेनों के टाइम को रि-शिड्यूल किया गया है. रविवार को 53403 अप रामपुरहाट-गया पैसेंजर, सोमवार को 53404 डाउन गया-जमालपुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2018 7:07 AM
भागलपुर : हावड़ा और मालदा डिवीजन के खाना-रामपुरहाट-मालदा सेक्शन में रविवार को फ्रेड कॉरिडोर ब्लॉक रहेगा. इस वजह से भागलपुर-किऊल रेलखंड से गुजरने वाली पांच पैसेंजर ट्रेनें अलग-अलग दिनों में मंगलवार तक रद्द रहेंगी. वहीं कुछ ट्रेनों के टाइम को रि-शिड्यूल किया गया है.
रविवार को 53403 अप रामपुरहाट-गया पैसेंजर, सोमवार को 53404 डाउन गया-जमालपुर पैसेंजर व 533497-98 जमालपुर-भागलपुर-जमालपुर पैसेंजर, मंगलवार को 53479-80 जमालपुर-किऊल-जमालपुर पैसेंजर व 53408 जमालपुर-रामपुरहाट पैसेंजर ट्रेन नहीं चलेंगी. 53030 डाउन भागलपुर-आजिमगंज कटुआ पैसेंजर एक घंटे नियंत्रित होकर चलायी जायेगी. इससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
आज से 31 तक सुपर और अपर इंडिया एक्सप्रेस वाया बंडेल आयेगी : भागलपुर के रास्ते हावड़ा से जमालपुर के बीच चलने वाली सुपर एक्सप्रेस और सियालदह-वाराणसी एक्सप्रेस शुक्रवार से 31 दिसंबर तक रूट बदलकर आयेगी. ये दोनों ट्रेन बर्द्धमान होकर नहीं, बल्कि वाया बंडेल होकर आयेगी. हालांकि, ये दोनों भागलपुर के रास्ते निर्धारित रूट यानी, बर्द्धमान होकर से ही जायेगी. दरअसल, हावड़ा-बर्द्धमान सेक्शन के जनई स्टेशन पर इंटरलॉकिंग कार्य कराना तय हुआ है.
28 दिसंबर तक भागलपुर-पटना रेलखंड पर भी अस्त-व्यस्त रहेगा परिचालन : दानापुर रेल डिवीजन में बख्तियारपुर-एनटीपीसी (बाढ़) के बीच तीसरी लाइन की तैयारी को लेकर एसएसआइ कार्य कराया जा रहा है, जिससे बख्तियारपुर-बाढ़ के बीच मंगलवार से रेल ब्लॉक लिया गया है और यह 28 दिसंबर तक रहेगा. इस कारणवश किऊल-पटना रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन अस्त-व्यस्त रहेगा.
भागलपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनल जाने वाली दादर एक्सप्रेस 23 से 25 दिसंबर तक तक तय समय से दो घंटे विलंब से खुला करेगी. वहीं, यह ट्रेन 28 दिसंबर को एक घंटे देरी से सुबह 10 बजे खुलेगी. इसका भागलपुर से खुलने का समय सुबह नौ बजे निर्धारित है. अप सियालदह-वाराणसी अपर इंडिया एक्सप्रेस 22 से 25 तक तय समय से दो घंटे विलंब से भागलपुर होकर गुजरेगी. इसका भागलपुर से गुजरने का समय सुबह 6.40 बजे समय निर्धारित है. सियालदह-आनंद विहार एक्सप्रेस भी तय समय से दो घंटे लेट गुजरेगी.
इसका भागलपुर से गुजरने का समय सुबह 6.40 बजे नर्धिारित है. इसके अलावा गुवाहाटी-एलटीटी एक्सप्रेस 25 दिसंबर को ढाई घंटे लेट, भागलपुर-सूरत एक्सप्रेस 23 दिसंबर को 9.25 के बदले 11.25 में खुलेगी. बांका-राजेन्द्रनगर टर्मिनल इंटरसिटी 24 दिसंबर और 26 दिसंबर को बांका से 7.35 बजे के बदले 9.35 बजे रवाना होगी. वहीं 19 दिसंबर और 27 दिसंबर को किऊल-बाढ़ के बीच अपर इंडिया, सूरत और गुवाहटी एक्सप्रेस को आधा घंटे से लेकर 45 मिनट तक नियंत्रित कर चलायी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version