23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर : चोरी का आरोप लगा जूनियर छात्रों को लाठी-डंडे से पीटा

भागलपुर : बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर आवासीय विद्यालय कंपनीबाग में बुधवार रात को जूनियर और सीनियर छात्रों के बीच जम कर मारपीट हुई. सीनियर छात्रों ने जूनियर छात्रों पर पैसे चोरी का आरोप लगा कर हॉस्टल के कमरे में लाठी डंडे से पीट दिया. पिटाई में कम से कम 10 छात्र जख्मी हो गये. मारपीट […]

भागलपुर : बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर आवासीय विद्यालय कंपनीबाग में बुधवार रात को जूनियर और सीनियर छात्रों के बीच जम कर मारपीट हुई. सीनियर छात्रों ने जूनियर छात्रों पर पैसे चोरी का आरोप लगा कर हॉस्टल के कमरे में लाठी डंडे से पीट दिया. पिटाई में कम से कम 10 छात्र जख्मी हो गये.
मारपीट में जूनियर छात्र मिथिलेश का हाथ टूट गया. वहीं पांचवीं के छात्र सूरज का सिर फूट गया. जूनियर छात्रों को पीटने के बाद सीनियर छात्रों ने घायलों को ई-रिक्शा पर बैठा कर मायागंज अस्पताल में इलाज भी कराया. फिर उसे देर रात हॉस्टल में पहुंचा भी दिया.
इसके बाद घायल छात्रों ने इसकी जानकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक रामलोचन प्रसाद यादव व अपने-अपने अभिभावकों को मोबाइल पर दी. पूरे स्कूल परिसर में पूरी रात भय का माहौल रहा. प्रधानाध्यापक ने इसकी लिखित जानकारी विश्वविद्यालय थाना, जिला कल्याण पदाधिकारी, एसडीओ और उपनिदेशक को दी.
आवेदन में सीनियर छात्र सुरजीत, विवेक दास, राहुल, राजकिशोर व परदेसी को आरोपित बनाया गया है. प्रधानाध्यापक ने कहा कि पहले छात्रों के बीच मेल मिलाप कर विवाद को निबटाया जायेगा. वहीं जूनियर छात्रों को पीटने वाले सीनियर पर कार्रवाई भी की जायेगी. इन्हें हॉस्टल से बाहर निकाला जायेगा.
सरस्वती पूजा के लिए चंदा वसूली से बढ़ा विवाद
घायल छात्रों ने बताया कि सरस्वती पूजा के लिए छात्रों से चंदा कर 18 हजार रुपये जुटाये गये थे. पैसे दीपक नामक छात्र के पास था. बुधवार रात सभी सीनियर छात्र जूनियर के कमरे में घुस गये.
साथ ही पैसे चोरी करने का आरोप लगा कर लाठी डंडे से पिटाई करने लगे. छात्रों ने बताया कि सरस्वती पूजा के चंदा वसूली को लेकर हर साल कुछ न कुछ विवाद होता रहता है. वहीं स्कूल के शिक्षकों ने बताया कि सीनियर छात्र हमारी बात नहीं मानते हैं.

इधर टीएमबीयू डीएसडब्ल्यू के साथ छात्रों ने की धक्का-मुक्की
तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू प्रो योगेंद्र के साथ गुरुवार की शाम हॉस्टल के छात्रों ने धक्का-मुक्की की. घटना विवि प्रशासनिक भवन के बाहर की है.डीएसडब्ल्यू कार्यालय के कर्मचारी व गार्ड ने मौके पर पहुंच कर डीएसडब्ल्यू को उन छात्रों से बचाया. डीएसडब्ल्यू के साथ धक्का-मुक्की करने वाले छात्रों पर विवि प्रशासन ने शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्णय लिया है.
क्या है मामला
डीएसडब्ल्यू प्रो योगेंद्र ने बताया कि सात दिन पूर्व चंद्र प्रकाश चिक्कू नामक छात्र को पीजी हॉस्टल चार में रखने लिए हॉस्टल के दो छात्र ऋषि राज व चंदन कुमार उनके कार्यालय में मिले थे.
गुरुवार को फिर से उक्त दोनों छात्र मिलने कार्यालय पहुंचे. हॉस्टल में नामांकन के लिए दबाव बनाने लगे. उनसे कहा गया कि छात्र चंद्र प्रकाश चिक्कू को देखने के बाद ही हॉस्टल में नामांकन के लिए स्वीकृति प्रदान की जायेगी. दोनों छात्र ने उस छात्र को कार्यालय में भेजा. सवाल पूछने पर रुक-रुक जवाब दे रहा था.
पूछने पर बताया कि पीजी हॉस्टल चार के 13 नंबर के कमरा में रहते हैं. छात्र की बात से कुछ शक लगा. जांचने के लिए हॉस्टल संख्या चार पहुंच कर कमरा 13 की जांच की. वहां के छात्रों से पूछताछ करने पर पता चला कि चंद्र प्रकाश चिक्कू नाम का कोई छात्र हॉस्टल में नहीं रहता है. कार्यालय आने पर उस छात्र का आवेदन रोक दिया.
शाम करीब 4.30 बजे घर जाने के लिए प्रशासनिक भवन के बाहर खड़े होकर गाड़ी आने का इंतजार कर रहे थे. तभी छात्र ऋषि राज व चंदन कुमार कुछ अन्य छात्रों के साथ नजदीक आये. आवेदन पर जबरन हस्ताक्षर करने के लिए दबाव बनाने लगा. मना करने पर उन छात्रों ने गाली-गलौज व धक्का-मुक्की तक कर दी. इसमें निजी गार्ड को भी चोट आयी है.
छात्रों पर दर्ज होगी प्राथमिकी
जबरन पुरुष पीजी हॉस्टल चार में एक छात्र को रखने के लिए बना रहे थे दबाव
डीएसडब्ल्यू ने जांच में पाया फर्जी छात्र, कहा- नहीं रखने पर दो छात्र की अगुवाई में आधा दर्जन छात्र ने किया हमला
पीजी हॉस्टल में अवैध रूप से कमरे पर कब्जा जमाये छात्रों काे हटाया जायेगा. इस संबंध में जिला प्रशासन को भी लिख कर भेजा जा रहा है.
प्रो योगेंद्र, डीएसडब्ल्यू
डीएसडब्ल्यू के साथ घटी घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारी को दिशा-निर्देश दिये गये हैं.
प्रो लीला चंद्र साह, कुलपति

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें