profilePicture

नवगछिया : पांच साल की बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास, प्राथमिकी दर्ज

नवगछिया : बिहपुर थाना क्षेत्र के जयरामपुर में पांच साल की बच्ची के साथ एक किशोर ने दुष्कर्म का प्रयास किया. पीड़ित बच्ची की मां ने नवगछिया महिला थाना में गांव के ही एक किशोर पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने पीड़ित बच्ची को मेडिकल जांच के लिए अनुमंडल अस्पताल भेजा. वहां जांच की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2018 6:34 AM
नवगछिया : बिहपुर थाना क्षेत्र के जयरामपुर में पांच साल की बच्ची के साथ एक किशोर ने दुष्कर्म का प्रयास किया. पीड़ित बच्ची की मां ने नवगछिया महिला थाना में गांव के ही एक किशोर पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने पीड़ित बच्ची को मेडिकल जांच के लिए अनुमंडल अस्पताल भेजा.
वहां जांच की प्रकिया पूरी करने के बाद बच्ची को आगे की जांच के लिए भागलपुर सदर अस्पताल भेज दिया गया. बच्ची की मां ने बताया कि वह शनिवार को कुछ देर के लिए घर से बाहर गयी थी. घर में उसकी दो बेटी थी.
बड़ी बेटी साढ़े पांच साल की और छोटी चार साल की है. कुछ देर बाद जब वह वापस लौटी तो दोनों को स्कूल भेजने के लिए स्नान कराने लगी तो उसे अंदेशा हुआ. पूछने पर बेटी ने उसे घटना की जानकारी दी. इसके बाद वह बिहपुर थाना गयी, जहां बयान लेने के बाद महिला थाना भेजा गया. महिला थाना की थानाध्यक्ष चंदना कुमारी ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है.
अपराधियों ने कट्टा सटा बाइक सवार को लूटा
गोपालपुर . नवगछिया-तिनटंगा करारी पथ पर लतरा गांव के पास शनिवार की रात सैदपुर निवासी गौतम कुमार से अपराधियों ने लूटपाट की. वह मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था. बाइक सवार अपराधियों ने उसे ओवरटेक किया और हथियार सटा कर उसके पास से कपड़े, मोबाइल फोन व 15 सौ रुपये छीन लिये. पीड़ित ने गोपालपुर थाने में आवेदन दिया है. उसने पुलिस को बताया कि वह भागलपुर से काम कर घर लौट रहा था.
पचगछिया से आगे पहुंचने पर रात के सवा आठ बज गये. तभी ओवरटेक करते हुए अपराधी उसके नजदीक पहुंचे और धक्का मारकर उसे गिरा दिया. अपराधी तीन की संख्या में थे. पीछे से एक बाइक आ रही थी, जिसकी रोशनी देख अपराधी भाग गये. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की.

Next Article

Exit mobile version