भागलपुर : 45 हजार रुपये घूस लेते पंचायत सचिव गिरफ्तार

भागलपुर/जगदीशपुर : भागलपुर के जगदीशपुर प्रखंड के प्रभारी पंचायती राज पदाधिकारी सह पंचायत सचिव (पुरैनी दक्षिणी पंचायत) अनुपलाल मंडल को 45 हजार रुपये रिश्वत लेते सोमवार को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया. यह कार्रवाई निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के पटना मुख्यालय की टीम ने की. मंडल को गिरफ्तार करने के बाद निगरानी टीम उन्हें सीधे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2018 7:46 AM
भागलपुर/जगदीशपुर : भागलपुर के जगदीशपुर प्रखंड के प्रभारी पंचायती राज पदाधिकारी सह पंचायत सचिव (पुरैनी दक्षिणी पंचायत) अनुपलाल मंडल को 45 हजार रुपये रिश्वत लेते सोमवार को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया. यह कार्रवाई निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के पटना मुख्यालय की टीम ने की. मंडल को गिरफ्तार करने के बाद निगरानी टीम उन्हें सीधे पटना लेकर चली गयी.
जगदीशपुर के पुरैनी गांव के रहनेवाले स्व सलीम के पुत्र आलमगीर ने निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में शिकायत दर्ज करायी थी. उनका आरोप था कि प्रभारी पंचायती राज पदाधिकारी अनुपलाल मंडल द्वारा सात निश्चय योजना के गली, नाली निर्माण कार्य का चेक भुगतान करने के लिए 45 हजार रुपये की रिश्वत मांगी जा रही है.
निगरानी ब्यूरो ने इसकी शिकायत दर्ज करने के बाद मामले की आंतरिक रूप से जांच करायी. मामले के सत्यापन के दौरान आरोपित द्वारा 45 हजार रुपये रिश्वत मांगे जाने का प्रमाण मिला. प्रमाण मिलने के बाद निगरानी थाने में कांड दाखिल किया गया और अनुपलाल मंडल को ट्रैप करने की तैयारी की गयी.
पुलिस उपाधीक्षक विमलेंदु कुमार के नेतृत्व में एक धावा दल का गठन किया गया. धावा दल ने सोमवार को जगदीशपुर प्रखंड स्थित पंचायत सचिव के कक्ष से अनुपलाल मंडल को 45 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया. मंडल से पूछताछ के बाद उन्हें निगरानी टू के न्यायालय में पेश किया जायेगा.
पंचायत सचिव के आवास पर छापेमारी, 60 हजार रुपये समेत कई दस्तावेज और बैंक डाक्यूमेंट जब्त
भागलपुर : निगरानी विभाग की टीम द्वारा घूस लेते पकड़े गये प्रखंड के प्रभारी पंचायती राज पदाधिकारी को गिरफ्तार करने के बाद टीम उन्हें लेकर सिकंदरपुर कोबीबाड़ी स्थित उनके आवास पर पहुंची. जहां निगरानी टीम ने करीब दो घंटे तक पूरे घर की तलाशी ली. इसमें गहने और नकद के अलावा कई बैंकों के दस्तावेज टीम के हाथ लगे.
छापेमारी के दौरान मोजाहिदपुर पुलिस ने भी अपना सहयोग दिया. पुलिस ने छापेमारी के दौरान उनके घर से 60 हजार रुपये नकद, कुछ गहने, सरकारी दस्तावेज और कई बैंकों के पासबुक, चेकबुक आदि को जब्त कर लिया.
छापेमारी के दौरान प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी समेत पूरे परिवार को घर में ही रखा गया. और सारे अलमारियों और तिजोरियों को खुलवाया गया. बरामदगी के बाद निगरानी विभाग की टीम गिरफ्तार पदाधिकारी को लेकर अपने साथ पटना चली गयी.

Next Article

Exit mobile version