पटना : इंडस्ट्रियल एरिया मैनेजमेंट कमेटी का बिहार में गठन

पटना : बियाडा के एमडी आरएस श्रीवास्तव ने सोमवार को कहा है कि देश में पहली बार इंडस्ट्रियल एरिया मैनेजमेंट कमेटी का गठन बिहार में किया गया है. यह कमेटी उद्योग क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवायेगी और उनका बेहतर गुणवत्ता के साथ प्रबंधन भी करेगी. साथ ही बियाडा के कार्यों से संतुष्ट होने पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2018 9:34 AM
पटना : बियाडा के एमडी आरएस श्रीवास्तव ने सोमवार को कहा है कि देश में पहली बार इंडस्ट्रियल एरिया मैनेजमेंट कमेटी का गठन बिहार में किया गया है. यह कमेटी उद्योग क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवायेगी और उनका बेहतर गुणवत्ता के साथ प्रबंधन भी करेगी.
साथ ही बियाडा के कार्यों से संतुष्ट होने पर प्रमाणपत्र देगी. उस प्रमाणपत्र के आधार पर ही ठीकेदार का भुगतान किया जायेगा. संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि औद्योगिक विकास के कार्यों को करवाने की प्राथमिकता भी यह कमेटी ही तय करेगी.
कमेटी के गठन के संबंध में बियाडा बोर्ड की 55वीं और 56वीं बोर्ड में यह नीति पारित की गयी. प्रत्येक इंडस्ट्रियल एरिया में आवंटियों द्वारा दो माइक्रो, दो स्मॉल, दो मीडियम और दो वृहत उद्योगपतियों का चुनाव 10 दिसंबर को हुआ. इस क्रम में सबसे पहले पाटलिपुत्र इंडस्ट्रियल एरिया के लोगों ने 11 सदस्यीय समिति बनायी. इसमें सर्वसम्मति से उद्योगपति मृणाल सिंह को निदेशक चुन लिया गया.

Next Article

Exit mobile version