परीक्षा विभाग के कर्मचारियों को पीटा
भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग में शुक्रवार को आठ-दस असामाजिक तत्वों ने कर्मचारियों को जम कर पीटा. एक पदाधिकारी के साथ र्दुव्यवहार भी किया. सभी एफआइआर करने के लिए घटना की लिखित जानकारी देने की बात से पीछे हट गये, इसके कारण विश्वविद्यालय प्रशासन ने थाने में मामला दर्ज नहीं कराया. विश्वविद्यालय के […]
भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग में शुक्रवार को आठ-दस असामाजिक तत्वों ने कर्मचारियों को जम कर पीटा. एक पदाधिकारी के साथ र्दुव्यवहार भी किया. सभी एफआइआर करने के लिए घटना की लिखित जानकारी देने की बात से पीछे हट गये, इसके कारण विश्वविद्यालय प्रशासन ने थाने में मामला दर्ज नहीं कराया.
विश्वविद्यालय के एक कर्मचारी ने बताया कि घटना करीब दो बजे की है. परीक्षा विभाग में कुछ असामाजिक तत्व घुसे और रिजल्ट संबंधी काम को लेकर कर्मचारियों से बात करने लगे. इसी बीच कर्मचारियों से उनकी तू-तू-मैं-मैं शुरू हो गयी.
सबने मिल कर कर्मचारियों को पीटना शुरू कर दिया. एक पदाधिकारी को उनकी कुरसी से खींचने लगे. अन्य कर्मचारियों को बाहर निकलता देख सभी भाग खड़े हुए.
इस घटना की सूचना प्रतिकुलपति प्रो एके राय को दी गयी. उस समय प्रतिकुलपति अपने आवास पर गये हुए थे. सूचना मिलते ही वे कार्यालय पहुंचे और परीक्षा विभाग जाकर घटना की जानकारी ली. इसके बाद सारे कर्मचारी परीक्षा विभाग से बाहर निकल गये और विभाग में ताला जड़ दिया. कर्मचारियों ने कहा कि जब तक सुरक्षा के इंतजाम नहीं होंगे, तब तक काम शुरू नहीं करेंगे. प्रतिकुलपति ने परीक्षा नियंत्रक प्रो आशुतोष प्रसाद, डीएसडब्ल्यू डॉ गुरुदेव पोद्दार, प्रोक्टर डॉ राम प्रवेश सिंह, रजिस्ट्रार डॉ गुलाम मुस्तफा, विश्वविद्यालय थाना प्रभारी के साथ बैठक की. बैठक में उन चारों कर्मचारियों को भी बुलाया गया, लेकिन किसी ने भी कुछ भी लिख कर देने को तैयार नहीं हुए.