profilePicture

अब शहर में बुडको देखेगा टेंडर का काम, चीफ इंजीनियर करेंगे निगरानी, बढ़ेगी रफ्तार

भागलपुर : अब शहर में बुडको देखेगा टेंडर का काम, चीफ इंजीनियर करेंगे निगरानी, बढ़ेगी रफ्तार इस पर प्रधान सचिव ने तत्काल बुडको को टेंडर के काम को देखने के निर्देश दिये. साथ ही कहा कि विभाग के मुख्य अभियंता मामले की मॉनीटरिंग करेंगे. इस नये कदम से कोई भी टेंडर राशि व काम को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2018 7:34 AM
भागलपुर : अब शहर में बुडको देखेगा टेंडर का काम, चीफ इंजीनियर करेंगे निगरानी, बढ़ेगी रफ्तार
इस पर प्रधान सचिव ने तत्काल बुडको को टेंडर के काम को देखने के निर्देश दिये. साथ ही कहा कि विभाग के मुख्य अभियंता मामले की मॉनीटरिंग करेंगे. इस नये कदम से कोई भी टेंडर राशि व काम को लेकर सवालों में नहीं घिरेगा. अब तक कोई न कोई कमी रहने के कारण कंपनियां काम लेने के लिए आगे नहीं आ रही हैं.
अधिकारियों के मुताबिक, जल्द ही नगर विकास व आवास विभाग के प्रधान सचिव खुद योजनाओं की समीक्षा करने भागलपुर आयेंगे. जिसमें स्थानीय मुद्दों को अन्य विभाग के साथ समन्वय स्थापित करके सुलझाया जायेगा.
  • सोलर एनर्जी प्लांट का काम ब्रेडा को देने पर हुई चर्चा
  • आचार संहिता से पहले टेंडर को लेकर शुरू हुई तैयारी
स्मार्ट सिटी कंपनी गठन के समय उठी थी मांग, जो अब हुई पूरी
स्मार्ट सिटी कंपनी के गठन के समय से ही यह मांग चल रहा है कि नगर विकास व आवास विभाग द्वारा विशेष तौर पर तकनीकी सपोर्ट दे, लेकिन इस ओर कोई गंभीरता नहीं दिखाई गयी. हाल यह हुआ कि स्मार्ट सिटी की चयनित सात योजना का काम लेने कोई नहीं आया है. कुछ टेंडर बनने की प्रक्रिया तो कुछ स्थानीय स्तर पर गठित तकनीकी समिति के अनुमोदन में अटका है. साथ ही कुछ के री-टेंडर जारी करने की तैयारी है. कुल मिलाकर स्मार्ट सिटी का हाल ठीक नहीं है.
टेंडर में छेड़छाड़ को लेकर भी उठी बात
नगर विकास व आवास विभाग की बैठक में टेंडर में छेड़छाड़ करने की भी बात उठी. कहा गया कि जो टेंडर तैयार होता है, उसमें कई तरह के बदलाव बाद में आ जाते हैं. इस बारे में प्रधान सचिव ने सख्ती दिखाते हुए कहा कि पीडीएमसी के तैयार टेंडर में सिर्फ टेक्निकल एक्सपर्ट ही आपसी सहमति से बदलाव की प्रक्रिया को अपनायें.
मुख्यालय स्तर पर यह मिले तीन अहम निर्देश
नगर विकास व आवास विभाग के मुख्य अभियंता सभी स्मार्ट सिटी कंपनी की योजना की मॉनीटरिंग करेंगे. किसी भी तरह के तकनीकी गड़बड़ी को पकड़ेंगे और उनमें सुधार के लिए जरूरी दिशा निर्देश देंगे.
सोलर एनर्जी प्लांट संबंधी 20 करोड़ की योजना का काम सरकारी एजेंसी ब्रेडा को दिया जायेगा. वैसे भी ब्रेडा द्वारा केंद्र व राज्य की सोलर एनर्जी की स्कीम को किया जा रहा है. इस काम में एक्सपर्ट होने के कारण ब्रेडा से ही उक्त योजना को करवाने की तैयारी है. इस मामले को लेकर स्मार्ट सिटी कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की मीटिंग में रखा जायेगा, जहां से ब्रेडा को देने पर सहमति ली जायेगी.

Next Article

Exit mobile version