विक्रमशिला पुल पहुंच पथ व एनएच 31 पर लगा जाम
नवगछिया : विक्रमशिला पुल पहुंच पथ पर जाह्नवी चौक से लेकर तेतरी जीरोमाइल तक और 14 नंबर सड़क पर पूरे दिन जाम लगा रहा. इससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. 14 नंबर सड़क पर वाहनों की लंबी कतार मकंदपुर चौक तक लगी रही. नवगछिया से भागलपुर जाने में यात्रियों को तीन से […]
नवगछिया : विक्रमशिला पुल पहुंच पथ पर जाह्नवी चौक से लेकर तेतरी जीरोमाइल तक और 14 नंबर सड़क पर पूरे दिन जाम लगा रहा. इससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. 14 नंबर सड़क पर वाहनों की लंबी कतार मकंदपुर चौक तक लगी रही. नवगछिया से भागलपुर जाने में यात्रियों को तीन से चार घंटे लग रहे थे.
मकंदपुर चौक के पास एनएच 31 पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी हुई थी. पूरे दिन भवानीपुर टावर चौक से नवगछिया बस स्टैंड तक वाहनो की लंबी कतार लगी हुई थी. पुलिस वाहनों को कतारबद्ध कर वाहनों को निकाल रही थी.
इसके बावजूद शाम तक स्थिति और भी भयावह हो गयी और जाम का दायरा रंगरा तक पहुंच गया. विक्रमशिला पुल पहुंच पथ पर जाम का कारण नो इंट्री में भारी वाहनों का दो कतारों लगा होना और भारी वाहन चालकों द्वारा ओवरटेक करना था. वहीं मंकदपुर चौक पर नवगछिया बाजार जाने वाली सड़क पर हो रहे पुलिया निर्माण कार्य के कारण जाम लगा था.
विक्रमशिला पुल पहुंच पथ की ब्रांच सड़क तेतरी जाह्नी चौक 14 नंबर सड़क में कलबलिया धार के पास सड़क के क्षतिग्रस्त होने के कारण और वाहन चालकों द्वारा ओवरटेक किये जाने के कारण जाम लग रहा था. जाम के कारण भागलपुर से आने- जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. कई आवश्यक सेवा के वाहन भी घंटों जाम में फंसे रहे.