प्रभारी सिविल सर्जन ने दिया वीआरएस का आवेदन

भागलपुर : प्रभारी सिविल सर्जन डॉ एके ओझा ने वीआरएस का आवेदन मुख्यालय पटना को भेजा है. हालांकि अब इस पर अंतिम निर्णय मुख्यालय को लेना है. डॉ ओझा पूर्व सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार के सेवानिवृत्त होने के बाद प्रभारी सिविल सर्जन का पद संभाल रहे थे. इसके अलावा इनके पास एसीएमओ और अस्पताल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2018 6:40 AM
भागलपुर : प्रभारी सिविल सर्जन डॉ एके ओझा ने वीआरएस का आवेदन मुख्यालय पटना को भेजा है. हालांकि अब इस पर अंतिम निर्णय मुख्यालय को लेना है. डॉ ओझा पूर्व सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार के सेवानिवृत्त होने के बाद प्रभारी सिविल सर्जन का पद संभाल रहे थे. इसके अलावा इनके पास एसीएमओ और अस्पताल अधीक्षक का भी अतिरिक्त प्रभार था. मुख्यालय ने एक नवंबर को इनको प्रभारी सिविल सर्जन नियुक्त किया था.
डॉ ओझा अगस्त 2019 में सेवानिवृत्त होने वाले हैं. इस बाबत बताया जा रहा है कि सिविल सर्जन ने बिना किसी को जानकारी दिये सभी कागजात पटना में पिछले दिनों जमा कर दिया. कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद इन्होंने अपने अधिकारियों को इसकी जानकारी दी.
इस निर्णय के पीछे का कारण पदों का दबाव माना जा रहा है. पिछले दो दिनों से प्रभारी सिविल सर्जन अवकाश पर हैं. इनसे पक्ष लेने का प्रयास असफल रहा. इनकी अनुपस्थिति में प्रभार में रह रहे डॉ राजकुमार चौधरी ने बताया कि सिविल सर्जन ने पत्र मुख्यालय भेजा है. इसकी जानकारी हमें है. आगे की क्या कार्रवाई होगी और इस निर्णय के पीछे क्या कारण है, हमें नहीं पता.

Next Article

Exit mobile version