भागलपुर : पछिया हवा ने बढ़ायी कनकनी, घर में दुबके लोग, निगम फेल, प्रभात खबर का आठवें वर्ष भी अभियान शुरू

भागलपुर : सर्द हवा के झोंके लेकर आयी पछुआ बयार ने पारे को लुढ़का कर 4.2 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा दिया है. दर्ज आंकड़ों के अनुसार भागलपुर और आसपास के इलाकों में पिछले पांच दिनों के दौरान न्यूनतम पारे में 1.2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गयी है. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अभी पारे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2018 6:45 AM
भागलपुर : सर्द हवा के झोंके लेकर आयी पछुआ बयार ने पारे को लुढ़का कर 4.2 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा दिया है. दर्ज आंकड़ों के अनुसार भागलपुर और आसपास के इलाकों में पिछले पांच दिनों के दौरान न्यूनतम पारे में 1.2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गयी है. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अभी पारे में गिरावट का दौर जारी रहने के आसार हैं और इसके असर से ठंड में भी इजाफा होगा.
फिलहाल ठंड से राहत मिलने के आसार नहीं हैं. कृषि विज्ञानियों के अनुसार पछुआ हवा बरकरार रहने से ठंड के साथ कनकनी तो बढ़ेगी ही, इससे बुलसा व सरसों में सफेद रतुआ रोग लगने और आलू में पाला लगने की संभावना बढ़ गयी है.
सदर अस्पताल में कंबल पा गदगद हुए मरीज
भागलपुर : जनसरोकार के तहत लगातार आठवें वर्ष प्रभात खबर का कंबल वितरण अभियान शुक्रवार को शुरू हुआ. अभियान के तहत हाड़कंपाती ठंड में गरीब व असहाय लोगों के पास प्रभात खबर की टीम पहुंची. इस दौरान अस्पताल में भर्ती मरीजों के बीच प्रभात खबर की टीम में शामिल भागलपुर नगर निगम के पूर्व महापौर दीपक भुवानियां ने जरूरतमंद मरीजों के बीच कंबल का वितरण किया.
इस मौके पर भुवानियां ने कहा कि गरीबों की सेवा करने में जो सुकून मिलता है, वह अनुभूति किसी दूसरे कार्य में नहीं मिलता.
इस दौरान तिलकामांझी चौक व रेलवे स्टेशन के पास भी गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया गया. सदर अस्पताल के वार्ड में कालाजार से पीड़ित राजमहल के बढ़कू मांझी, सुलतानगंज के कालाजार मरीज रोहित कुमार ने बताया कि ठंड में एक कंबल अस्पताल से मिला था. इससे रात काटना मुश्किल लग रहा था. ऐसे में सोच रहे थे कि बीमारी और ठंड के बीच रात कैसे काटी जाये.
अचानक प्रभात खबर के लोग आये और देह पर कंबल रख चले गये. सभी को दिल से आभार, इनके कारण ही आगे अब ठंड से हमारी दूरी बनेगी. सदर में ही सन्हौला के प्रकाश साह हर्निया का ऑपरेशन कराने के बाद बेड पर पड़े थे. एक कंबल से इनको परेशानी हो रही थी इस वजह से नींद भी नहीं आ रही थी. दूसरा कंबल मिलते ही इनके चेहरे का तनाव कम हो गया.
उन्होंने बताया कि इस तरह का कार्य कर प्रभात खबर ने गरीबों की जो मदद की है वह हमेशा याद किया जायेगा. मीनाक्षी देवी, आशा देवी बरारी, रेशमी वर्मा नाथनगर, सवित्री देवी सरैया , आशा देवी उर्दू बाजार, गुंजन देवी भोजपुर, रूखसाना मोहद्धीनगर, सोनी देवी करनौन, पप्पू मंडल सहित कई मरीजों के बीच कंबल का वितरण किया गया.
अभियान से आप भी जुड़ें
झुग्गी-झोपड़ियों में कंपकपाती ठंड के बीच गरीबों की जिंदगी बड़ी मुश्किल से कटती है. सड़कों के किनारे रिक्शा चालक अपने रिक्शा पर बड़ी मशक्कत से रात गुजारते हैं. ऐसे जरूरतमंद लोगों को आप भी प्रभात खबर अभियान के माध्यम से पहुंचा सकते हैं.
  • गरीब व नि:सहाय लोगों के बीच हुआ कंबल का वितरण
  • गरीबों की सेवा करने में जो सुकून मिलता है, वह किसी दूसरे कार्य में नहीं मिलता
अभियान से जुड़ने के लिए संपर्क करें
► 9973043745
► 9504802509
बढ़ी ठंड, बांटने के लिए कंबल उपलब्ध नहीं
ठंड बढ़ गयी है. लेकिन अभी तक निगम द्वारा हर वार्ड बंटने वाला कंबल पार्षदों को उपलब्ध नहीं कराया गया है. निगम कंबल मुहैया कराये भी तो कैसे अभी तक निगम के द्वारा कंबल की खरीद ही नहीं की गयी है.
शुक्रवार को निगम में मेयर कार्यालय में बैठे पार्षद अनिल पासवान और शीला देवी ने कहा कि वार्ड के लोग कई लोग कंबल के लिए घर पर आ जाते हैं और कहते हैं कि कंबल कब मिलेगा,लेकिन अभी तक कंबल नहीं मिला है.
मेयर सीमा साहा ने बताया कि कंबल की खरीद को लेकर नगर आयुक्त से बात की है. उन्होंने कहा कि 10 दिनों में कंबल की खरीद कर ली जायेगी.
आज छाया रहेगा कोहरा, परेशानी
ठंड से फिलहाल राहत मिलने के आसार नहीं नजर आ रहे. शनिवार से स्थिति और भी खराब होने के आसार हैं. कोहरा छाया रहेगा और अगले तीन जनवरी तक यथा स्थिति बनी रहेगी.
बहुत जरूरी होने पर लोग घर से बाहर निकल रहे हैं. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार दो व तीन जनवरी को कोहरे के साथ धुंध भी छायी रहेगी. ठंड लगातार बढ़ने के बावजूद निगम की ओर से अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है.
100 असहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण
खानकाह पीर दमड़िया और वक्फ सैयद शाह इनायत हुसैन की ओर से ठंड को देखते हुए शुक्रवार को 100 से अधिक असहाय के बीच कंबल का वितरण किया गया. ख़ानक़ाह के नायब सज्जादानशीं सैयद शाह फखरे आलम हसन ने कंबल वितरण किया.
सैयद शाह फखरे आलम हसन ने कहा कि सेवा भाव से लोगों की खिदमत करना बड़ी इबादत है और खिदमत से ही खुदा मिलता है. इस मौके पर यहयराह शाह, सादर शाह, हमजा शाह, माज शाह, मोनाजिर शाह, अजीत कुमार उपस्थित थे.
मधुसूदनपुर में ठंड से मजदूर की मौत
नाथनगर. शुक्रवार को मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के महमतपुर गांव के मुनि लाल तांती (45) की ठंड लगने से मौत हो गयी. घटना सुबह करीब सात बजे हुई, मुनि लाल घर से मजदूरी के लिए निकले थे. घर के कुछ दूरी पर ही वे गिर गये. . ग्रामीणों ने बताया कि मुनिलाल चापानल मिस्त्री थे. बाबत सीओ राजेश कुमार ने कहा कि मृतक को जल्द ही मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version