भागलपुर : प्रभात खबर का कंबल वितरण अभियान जारी, बढ़ रहा कारवां, जुड़ रहे लोग
भागलपुर : सोमवार की रात प्रभात खबर के कंबल वितरण अभियान से जुड़ सिटी डीएसपी रावंश ने स्टेशन चाैक पर ठंड से परेशान रिक्शा चालकों के बीच कंबल वितरण किया. डीएसपी ने प्रभात खबर व पूरी टीम को इस अभियान के लिये धन्यवाद दिया. कंबल वितरण के दौरान उन्होंने अलीगंज के रिक्शा चालक राजेश कुमार […]
भागलपुर : सोमवार की रात प्रभात खबर के कंबल वितरण अभियान से जुड़ सिटी डीएसपी रावंश ने स्टेशन चाैक पर ठंड से परेशान रिक्शा चालकों के बीच कंबल वितरण किया. डीएसपी ने प्रभात खबर व पूरी टीम को इस अभियान के लिये धन्यवाद दिया.
कंबल वितरण के दौरान उन्होंने अलीगंज के रिक्शा चालक राजेश कुमार को कंबल प्रदान किया. इस दौरान उन्होंने नव वर्ष की शुभकामनाएं भी दीं. दूसरी ओर प्रभात खबर के इस अभियान जुड़ने को युवा भी आगे आये और उन्होंने गुप्त दान देने की पहल की और इस अभियान की सराहना की.