7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर : जाम से त्राहिमाम, ट्रकों की कतार से घंटों थमी रही जिले की रफ्तार

भागलपुर/नवगछिया : शहर में लगने वाले कतार की वजह से सोमवार को भी शहर के अधिकांश चौक-चौराहे जाम का झाम झेलते नजर आये. दोपहर दो बजे तक शहर की सड़कों पर लगी ट्रकों की कतार ने सुबह से ही शहर की रफ्तार को थाम लिया था. एक तरफ नवगछिया जीरोमाइल चौक से लकर मकंदपुर चौक […]

भागलपुर/नवगछिया : शहर में लगने वाले कतार की वजह से सोमवार को भी शहर के अधिकांश चौक-चौराहे जाम का झाम झेलते नजर आये. दोपहर दो बजे तक शहर की सड़कों पर लगी ट्रकों की कतार ने सुबह से ही शहर की रफ्तार को थाम लिया था. एक तरफ नवगछिया जीरोमाइल चौक से लकर मकंदपुर चौक तक ओवरटेक की वजह से लगे भीषण जाम ने भागलपुर की तरफ से जाने वाले ट्रकों को रोक दिया था. वहीं दूसरी तरफ तिलकामांझी जवारीपुर में ट्रक के खराब होने की वजह से परेशानी और बढ़ गयी.
भागलपुर शहरी भीड़-भाड़ को नियंत्रित करने के लिये सुबह से ही लगे पुलिसकर्मी भी जाम को हटाने की जद्दोजहद में लगे रहे. पर तिलकामांझी चौक, घूरन पीर बाबा चौक, कचहरी चौक, डिक्सन मोड़ आदि जगहों पर रुक-रुककर जाम लगता रहा.
दोपहर दो बजे के बाद शहर की सड़कों पर लगी ट्रकों की कतार बढ़ी तब जाकर कहीं शहर को जाम के झाम से राहत मिली. इधर जाम को लेकर तिलकामांझी चौक से सारे ऑटो और ई रिक्शा को पुलिस लाइन की ओर डायवर्ट किया गया. इसके बावजूद तिलकामांझी चौक से मेडिकल कॉलेज और दूसरी तरफ जवारीपुर तक छोटे वाहन जाम में फंस गये. वहीं तिलकामांझी चौक पर ट्रैफिक इंस्पेक्टर की मौजूदगी में ट्रैफिक को रेगुलेट किया जा रहा था.
सोमवार को विक्रमशिला सेतु पर रह रह कर दिन भर जाम लगता रहा. सेतु पथ और नवगछिया जीरोमाइल से लेकर रंगरा तक भयानक जाम रहा. तेतरी, पकड़ा, कलबलिया धार के पास दिनभर जाम की स्थिति बनी रही. तेतरी जाह्नवी चौक 14 नंबर सड़क के कलबलिया धार के पास सड़क गड्ढे में तब्दील हो गयी है. सड़क में मिट्टी डाले जाने के कारण गड्ढे में तब्दील सड़क दलदली भी हो गयी है. इसके कारण आये दिन दोपहिया वाहन दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं. तीन पहिया वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त होते-होते बच जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें