भागलपुर को सबसे बड़ी सौगात : शाहनवाज

भागलपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नये साल पर कुल 3021 करोड़ रुपये की योजना की सौगात भागलपुर को दे दी है. इसमें बड़ी सौगात है 1900 करोड़ रुपये की लागत से विक्रमशिला सेतु के समानांतर नये फोर लेन पुल व नवगछिया-भागलपुर राष्ट्रीय उच्च पथ का निर्माण. प्रधानमंत्री ने 1121 करोड़ रुपये की लागत से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2019 9:59 AM
भागलपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नये साल पर कुल 3021 करोड़ रुपये की योजना की सौगात भागलपुर को दे दी है. इसमें बड़ी सौगात है 1900 करोड़ रुपये की लागत से विक्रमशिला सेतु के समानांतर नये फोर लेन पुल व नवगछिया-भागलपुर राष्ट्रीय उच्च पथ का निर्माण. प्रधानमंत्री ने 1121 करोड़ रुपये की लागत से भागलपुर से ढाका मोड़ फोर लेन राष्ट्रीय उच्च पथ के निर्माण को स्वीकृति दे दी है.
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने इस शानदार तोहफे के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने बताया कि केंद्र में जब से प्रधानमंत्री मोदी की सरकार बनी है, भागलपुर की जनता की फिक्र हमेशा उनके जेहन में रही है. बिहार के लिए जो 6804 करोड़ रुपये का पीएम की तरफ से पैकेज मिला, उसमें 3021 करोड़ रुपये भागलपुर के लिए है.

Next Article

Exit mobile version