23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर : बच्चों को गन प्वाइंट पर रख की लूटपाट

भागलपुर : साल के पहले दिन ही शहर में अपराधियों ने एक कपड़ा व्यवसायी के घर में घुसकर बच्चों को गन प्वाइंट पर रख लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के मारवाड़ी टोला स्थित रास कुंज लाल बिहारी लेन की है. मंगलवार शाम करीब छह बजे कपड़ा व्यवसायी कैलाश संथालिया के […]

भागलपुर : साल के पहले दिन ही शहर में अपराधियों ने एक कपड़ा व्यवसायी के घर में घुसकर बच्चों को गन प्वाइंट पर रख लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के मारवाड़ी टोला स्थित रास कुंज लाल बिहारी लेन की है. मंगलवार शाम करीब छह बजे कपड़ा व्यवसायी कैलाश संथालिया के घर घुसे हथियारबंद तीन अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया.
घटना के बाद मौके पर एएसपी विनीत कुमार, सिटी डीएसपी राजवंश सिंह, कोतवाली थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर केएन सिंह, तातारपुर इंस्पेक्टर अमरनाथ प्रसाद ने पहुंच घटनास्थल और सीसीटीवी फुटेज की जांच की.
घटना के समय घर में कैलाश संथालिया के बेटे रोहित संथालिया उर्फ सोनू, उनकी पत्नी शिवानी संथालिया, उनकी दो वर्षीया जुड़वा बेटियां और एक काम करनेवाली दाई मौजूद थी. वहीं कैलाश संथालिया पास के ही खाटू श्याम मंदिर गये थे. इसी दौरान तीन लोग सोनू को प्रसाद देने का नाम लेकर घर में घुसे. दाई के गेट खाेलते ही तीनों अपराधी सीधे घर के पहले तल पर चले गये.
जहां उन्होंने सोनू को धकेल दिया और बेटी अवनी और अश्मि को गन प्वाइंट पर लेकर पहले सोनू की पत्नी शिवानी के द्वारा पहने गये गहनों को उतरवा लिया और साेनू के पास मौजूद मोबाइल छीन लिया. इसके बाद उन्होंने घर केÂ बाकी पेज 17 पर
सारे अालमारी, दराज समेत सभी सामानों को उथल-पुथल करना शुरू कर दिया और लॉकर में रखे गहने व कैश को ले लिया. इसी दौरान उनमें से एक अपराधी जैसे ही दीवान के नीचे रखे एक बक्से को निकालने के लिये झुका उसके कमर में रखी पिस्टल चल गयी.
गोली की आवाज होते ही सभी अपराधी घर से भाग गये. इस दौरान अपराधी अपने साथ शिवानी के गले से डायमंड का पेंडेंट लगी सोने की चेन, अंगूठी, लॉकर में रखे बीस हजार रुपये नकद, एक जोड़ी सोने की चूड़ी, एक सोने की चेन, कान और नाक के टॉप, अंगूठी समेत दो लाख रुपये से अधिक के सामान लूट लिये.
अपराधियों की हुई पहचान, पुलिस कर रही छापेमारी
घटना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने घटना में शामिल तीनों अपराधियों की पहचान कर ली है. वहीं उनकी गिरफ्तारी के लिये पुलिस की एक अन्य टीम को लगाया गया है.
टीम ने अपराधियों की तलाश में मंगलवार शाम से ही शहर के विभिन्न जगहों पर छापेमारी शुरू कर दी. मामले में पुलिस एमपी द्विवेदी रोड में दवा व्यवसायी को गोली मारने और गुरुद्वारा रोड के अनुराग सलारपुरिया से रंगदारी मांगने के मामलों में शामिल लोगों की संलिप्तता के बिंदु पर जांच कर रही है.
प्रसाद देने के बहाने घर में घुसे अपराधी
मारवाड़ी टोला स्थित कपड़ा व्यवसायी के घर दिया वारदात को अंजाम
घटना के दौरान अपराधी के कमर में रखी पिस्टल से चली गोली भी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें