भागलपुर. स्थानीय आनंदराम ढांढनियां सरस्वती विद्या मंदिर में विद्या भारती, बिहार क्षेत्र के तत्वावधान में क्षेत्रीय पूर्णकालिक कार्यकर्ता अभ्यास वर्ग का शनिवार को शुभारंभ हुआ.
कार्यक्रम की शुरुआत विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान, नयी दिल्ली के राष्ट्रीय महामंत्री रमेन्द्र राय, विद्या भारती उत्तर पूर्व क्षेत्र के संगठन मंत्री दिवाकर घोष, डॉ रामाकांत राय, डॉ कमल किशोर सिन्हा ने संयुक्त रूप से दीप जला कर किया. मौके पर रमेन्द्र राय ने कहा कि शिक्षा समाज की आधारशिला है.
दिवाकर घोष व डॉ रामाकांत राय ने अपने विचार रखे. संचालन मुकेश नंदन ने किया. मौके पर दिलीप कुमार झा, लक्ष्मी नारायण डोकानियां, प्रो कामाख्या प्रसाद, प्रो विजेंद्र प्रसाद मौजूद थे.