भागलपुर : एकजुट रहें हम, गैर से लड़ना आसान है, अपनाें से मुश्किल : शाहनवाज
भागलपुर : पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा भागलपुर को 3021 करोड़ की योजना की सौगात दिये जाने को लेकर भाजपा व सहयोगी दलों द्वारा शीला भवन में धन्यवाद सभा गुरुवार को आयोजित की गयी. इसमें एनडीए के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा के पूर्व सांसद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार में अंधेरा […]
भागलपुर : पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा भागलपुर को 3021 करोड़ की योजना की सौगात दिये जाने को लेकर भाजपा व सहयोगी दलों द्वारा शीला भवन में धन्यवाद सभा गुरुवार को आयोजित की गयी. इसमें एनडीए के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा के पूर्व सांसद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार में अंधेरा खत्म हो गया है.
अब लोग प्रधानमंत्री की उज्जवला योजना के साथ चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि लालटेन युग समाप्त हो रहा है और प्रधानमंत्री का उजाला सबके साथ है.
उन्होंने कहा कि हम एकजुटता का परिचय दें. चुनाव तक कोई किसी पर किसी भी प्रकार का आक्षेप नहीं करे. क्योंकि गैरों से लड़ना आसान होता है अपनों से मुश्किल. उन्होंने कहा कि पार्टी ने मुझे जितना कुछ दिया, इसके बाद जीवन भर कुछ न भी दे तो भी काफी है. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि पीएम ने वीरपुर से बिहपुर को व नवगछिया को मधेपुरा से जोड़ कर सबको एक कर दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार एनडीए को कोई पराजित नहीं कर सकता.
उन्होंने कहा कि मोदी जी ने कई ऐसे कार्य को पूरा किया जो अटल जी के समय में अधूरा रह गया था. आज के समय में विरोधियों के पास कोई मुद्दा नहीं है इसलिए वे बेतुका बातें करते हैं. इस मौके पर मंच से जदयू जिलाध्यक्ष विभूति गोस्वामी ने कहा कि भागलपुर की जनता विकास चाहती है, जो एनडीए ही कर सकती है.
लोजपा के अमर कुशवाहा ने एनडीए के कार्यकाल में हुए विकास कार्य की चर्चा की. वहीं भाजपा जिला अध्यक्ष रोहित पांडे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की विकास के धारा को आगे बढ़ाते हुए भागलपुर को बेहतरीन तोहफा दिया है.
अब भागलपुर की जनता को चाहिए की यहां से चुनाव जिताए. इस मौके पर चंदेश्वरी सिंह, विनोद मंडल, अनिल यादव, हरवंशमणि सिंह ने भी संबोधित किया. इस मौके पर नभय चौधरी, सुबोध सिंह कुशवाहा, ललन पासवान, सरस्वती कुमार, विजय कुशवाहा, दिलीप निराला, गुड्डू शुक्ला, प्रो किरण सिंह, मोंटी जोशी, माला सिंह, नंदनी सरकार, लक्ष्मी सिंह आदि एनडीए कार्यकर्ता उपस्थित थे.