भाजपा नगर अध्यक्ष के घर के सदस्यों को कमरे में बंद कर दुकान में की चोरी

नवगछिया : थाना क्षेत्र के विषहरी स्थान रोड में स्थित भाजपा के नगर अध्यक्ष मुकेश राना की दुकान मां मनसा किराना स्टोर में गुरुवार की रात चोरी हो गयी. चोरों ने दुकान में रखे खुदरा 5500 सौ रुपये और सामान उड़ा लिये. नगर अध्यक्ष मुकेश राणा के घर में ही दुकान है. चोर मकान की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2019 8:13 AM
नवगछिया : थाना क्षेत्र के विषहरी स्थान रोड में स्थित भाजपा के नगर अध्यक्ष मुकेश राना की दुकान मां मनसा किराना स्टोर में गुरुवार की रात चोरी हो गयी. चोरों ने दुकान में रखे खुदरा 5500 सौ रुपये और सामान उड़ा लिये.
नगर अध्यक्ष मुकेश राणा के घर में ही दुकान है. चोर मकान की छत होकर अंदर घुसे. चोरों ने घर के सभी सदस्यों के कमरे को बाहर से बंद कर दिये.
इसके बाद आराम से चोरी की. एक चोर की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. चोर अपने चेहरे को गमछे से ढके हुए थे, जिससे उनके चेहरे स्पष्ट नहीं दिख रहे हैं. सुबह जब घर के सदस्य जगे तो अपने को कमरे के अंदर बंद पाया.
घर का एक कमरा दुकान से जुड़ा था, जिसे एक सदस्य दुकान की ओर खुलने वाले रास्ते से बाहर निकले. इसके बाद सभी सदस्यों के कमरे के दरवाजे खोले. इसके बाद सभी सदस्य दुकान के अंदर गये तो देखा कि सारे सामान बिखरे हुए हैं. गल्ले में रखे खुदरा पैसे गायब थे.
कुछ सामान भी गायब थे. मुकेश राणा के पिता विमल किशोर पोद्दार ने नवगछिया थाना में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है. नवगछिया पुलिस ने दुकान पहुंचकर छानबीन की और सीसीटीवी कैमरे को खंगाला. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक चोर को गिरफ्तार कर लिया और दो लोगों को पूछताछ के लिए उठाया है.
कहते हैं थानाध्यक्ष : थानाध्यक्ष लाल बहादुर ने कहा कि छानबीन की जा रही है. नया नया टोला निवासी अंकित कुमार को गिरफ्तार किया गया है.

Next Article

Exit mobile version