एटीएम तोड़ चोरी का प्रयास
नवगछिया : परबत्ता थाना क्षेत्र के जमुनिया गांव में 14 नंबर सड़क किनारे स्थित एसबीआइ की एटीएम को गुरुवार की रात तोड़कर चोरों ने कैश निकालने का प्रयास किया. चोरों ने एटीएम को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया है. शुक्रवार की सुबह लोगों ने एटीएम को क्षतिग्रस्त देखा तो परबत्ता पुलिस को सूचना दी. […]
नवगछिया : परबत्ता थाना क्षेत्र के जमुनिया गांव में 14 नंबर सड़क किनारे स्थित एसबीआइ की एटीएम को गुरुवार की रात तोड़कर चोरों ने कैश निकालने का प्रयास किया. चोरों ने एटीएम को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया है. शुक्रवार की सुबह लोगों ने एटीएम को क्षतिग्रस्त देखा तो परबत्ता पुलिस को सूचना दी.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की. परबत्ता के प्रभारी थानाध्यक्ष सुंदर कामत ने बताया कि एटीएम में चोरी करने का प्रयास किया गया है. चोर पैसे निकालने में सफल नहीं हो पाये. छानबीन की जा रही है. बता दें कि इससे पहले भी यहां चोरों ने एटीएम को तोड़कर पैसे निकालने का प्रयास किया था.