भागलपुर : पति से तंग महिला ने तीन बच्चों को शौचालय की टंकी में फेंका, मौत

सुल्तानगंज स्थित बाथ थाने के करहरिया गांव की घटना सुल्तानगंज (भागलपुर) : बाथ थाना क्षेत्र के करहरिया गांव में शुक्रवार की रात देवेश कुमार सिन्हा की पत्नी प्रेमलता देवी ने तीन मासूम बच्चों के साथ शौचालय की टंकी में कूद कर आत्महत्या करने का प्रयास किया. इसमें तीनों बच्चों की मौत हो गयी, जबकि महिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2019 6:23 AM
सुल्तानगंज स्थित बाथ थाने के करहरिया गांव की घटना
सुल्तानगंज (भागलपुर) : बाथ थाना क्षेत्र के करहरिया गांव में शुक्रवार की रात देवेश कुमार सिन्हा की पत्नी प्रेमलता देवी ने तीन मासूम बच्चों के साथ शौचालय की टंकी में कूद कर आत्महत्या करने का प्रयास किया. इसमें तीनों बच्चों की मौत हो गयी, जबकि महिला को बेहोशी की हालत में टंकी से निकाला गया.
घटना की जानकारी मिलते ही बाथ थाना पुलिस पहुंची. बच्चे के शव को अपने कब्जे में कर छानबीन कर रही है. पति देवेश कुमार सिंहा को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. विधि-व्यवस्था डीएसपी मो नेसार अहमद शाह भी घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की गंभीरता से छानबीन की.
विवाहिता को इलाज के लिए असरगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया. पुलिस ने बताया कि आपसी विवाद में घटना हुई है. आरोपी पति ने बताया कि शुक्रवार को पैसा को लेकर विवाद हुई थी. देर रात मेरे सोने के बाद पत्नी प्रेमलता देवी ने पुत्र सुशांत राज(4 वर्ष), सोनम कुमारी(2 वर्ष) व ओमराज(9 माह) को लेकर फरार हो गयी.
रात भर खोजबीन किया गया. कहीं नहीं मिली. सुबह घर के पीछे शौचालय के टंकी के पास बेहोशी की अवस्था में पत्नी पड़ी हुई थी. जबकि तीनों बच्चे टंकी में मृत मिला. 26 वर्षीय पत्नी प्रेमलता देवी को गंभीर अवस्था में असरगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. चिकित्सक परवेज अख्तर ने बताया कि प्रेमलता देवी के पैर फैक्चर हो गया है. पेट में शौचालय का गंदा पानी चला गया है.
महिला ने भी किया खुदकुशी का प्रयास, परिजनों ने बचाया
पति-पत्नी के विवाद का मामला
पति-पत्नी के आपसी विवाद का मामला लग रहा है. शुक्रवार को महिला ने पति के पॉकेट से पैसा निकाल लिया था. इसके बाद दोनों के बीच मारपीट हुई थी.
सी वजह से घटना को अंजाम देने की बात सामने आ रही है. पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है. आरोपित पति को भी हिरासत में लिया गया है. पति-पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज करने का निर्देश थानाध्यक्ष को दिया गया है.
मो नेसार अहमद शाह, डीएसपी विधि-व्यवस्था

Next Article

Exit mobile version