बिहार में एटीएम तोड़ने की कोशिश, मुंबई में बजा अलार्म, फिर जानें क्या हुआ
एटीएम में मारी खंती, तो मुंबई में बजा अलार्म, मौके पर पहुंची पुलिस स्थानीय गैंग द्वारा एटीएम तोड़ने के प्रयास की जांच में जुटी पुलिस एक्सिस बैंक एटीएम लूट का प्रयास. सीसीटीवी में तीन अपराधी कैद भागलपुर : शुक्रवार की रात तातारपुर थाना क्षेत्र के सराय चौक के समीप एक्सिस बैंक के एटीएम में देर […]
By Prabhat Khabar Digital Desk |
January 6, 2019 1:23 PM
एटीएम में मारी खंती, तो मुंबई में बजा अलार्म, मौके पर पहुंची पुलिस
स्थानीय गैंग द्वारा एटीएम तोड़ने के प्रयास की जांच में जुटी पुलिस
एक्सिस बैंक एटीएम लूट का प्रयास. सीसीटीवी में तीन अपराधी कैद
भागलपुर : शुक्रवार की रात तातारपुर थाना क्षेत्र के सराय चौक के समीप एक्सिस बैंक के एटीएम में देर रात घुसे अपराधियों ने खंती से एटीएम तोड़ने का प्रयास किया.
एटीएम के वॉल्ट में खंती लगते ही अलार्म बज उठा और मौके से भाग खड़े हुए. वहीं एटीएम में लगे हॉटलाइन नंबर से मुंबई स्थित एटीएम की एजेंसी को अलर्ट मैसेज जाते ही एजेंसी द्वारा इसकी सूचना तातारपुर थानाध्यक्ष को दी गयी. कुछ मिनट के अंदर ही मौके पर पहुंचे तातारपुर थानाध्यक्ष के पहुंचने से पहले ही चोर वहां से भाग खड़े हुए. देर रात ही सिटी डीएसपी ने भी मौके पर पहुंच घटनास्थल की जांच की. मामले में सामने आये सीसीटीवी फुटेज के अनुसार घटना शुक्रवार रात 01.38 बजे की है. जब नकाबपोश तीन अपराधी एक लोहे की खंती लेकर एटीएम में घुसे थे. एटीएम में घुसने के बाद उन्होंने एटीएम के शटर को बंद कर लिया और खंती से एटीएम को तोड़ने लगे. पहले उन्होंने एटीएम के वॉल्ट के बाहरी चदरे को तोड़ दिया. उसके बाद उन्होंने स्क्रीन के पीछे खंती घुसाकर स्क्रीन के अगले हिस्से को तोड़ा. जैसे ही अपराधियों ने वॉल्ट के लॉक पर खंती से वार किया.
एटीएम के भीतर लगा अलार्म बज उठा. इधर हॉटलाइन टेक्नोलॉजी की मदद से एटीएम के वॉल्ट से हो रहे छेड़छाड़ का अलर्ट मुंबई स्थित एटीएम की देखरेख और कैश भरने वाली एजेंसी को चला गया. एजेंसी द्वारा तुरंत एटीएम में हो रहे छेड़छाड़ की सूचना भागलपुर पुलिस को दी गयी. इसी बीच अलार्म से सतर्क हुए अपराधी एटीएम से निकलकर भागने लगे. देर रात इलाके में गश्ती कर रहे तातारपुर थानाध्यक्ष को फोन पर मिली सूचना के बाद वह घटनास्थल पर पहुंचे. जबतक पुलिस एटीएम पहुंची उससे पहले ही अपराधी वहां से भाग गये थे. इस बात की सूचना उन्होंने फौरन वरीय पुलिस अधिकारियों को दी. देर रात ही एटीएम की देखरेख करने वाली एजेंसी के कर्मियों को भी मौके पर बुलाकर एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच की गयी. जिसमें तीन नकाबपोश अपराधियों को देखा गया है.
विगत एक वर्ष में जिला में 8 एटीएम तोड़ने की घटना
3 जनवरी 2019 -नवगछिया के परबत्ता थाना क्षेत्र स्थित जमुनिया गांव में 14 नंबर सड़क स्थित एसबीआइ एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास.
2 जनवरी 2019 -जगदीशपुर थाना क्षेत्र के पुरैनी बाजार में इंडिकैश एटीएम तोड़कर चोरी करने का प्रयास.
10 दिसंबर 2018 -मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के मिरजानहाट स्थित एसबीआइ एटीएम को काटकर 20 लाख 60 हजार रुपये की चोरी.
10 दिसंबर 2018 -हबीबपुर थाना क्षेत्र के हबीबपुर चौक पर बैंक ऑफ इंडिया एटीएम को काटकर पैसे चुराने का प्रयास.
27 सितंबर 2018-आमदपुर चौक स्थित एक्सिस बैंक एटीएम को तोड़ने का प्रयास.
24 सितंबर 2018-बबरगंज थाना क्षेत्र के मोहद्दीनगर में एसबीआइ एटीएम तोड़कर चोरी करने का प्रयास.
9 फरवरी 2018-इशाकचक थाना क्षेत्र के पासी टोला के समीप एसबीआइ एटीएम काटकर 25 लाख 88 हजार रुपये की चोरी.
9 फरवरी 2018-सबौर थाना क्षेत्र के एनएच 80 स्थित कैनरा बैंक के एटीएम को काटकर 5 लाख 3 हजार रुपये की चोरी.
18 दिसंबर 2017-अलीगंज स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास.
11 दिसंबर 2017-मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर में बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम को तोड़कर चोरी करने का प्रयास.
10 मार्च 2015-मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के मिरजान स्थित एसबीआइ एटीएम को तोड़कर 20 लाख रुपये की चोरी.
13 फरवरी 2014 – तिलकामांझी थाना क्षेत्र स्थित आइसीआइसीआइ बैंक के एटीएम को तोड़कर पैसों की चोरी.
पीएनबी एटीएम में देर रात बजा अलार्म
बरारी थाना क्षेत्र के हाउसिंग कॉलोनी स्थित पंजाब नेशनल बैंक के नीचे एटीएम में शुक्रवार रात देर रात अचानक अलार्म बज उठा. इस बात की सूचना पाकर बरारी थानाध्यक्ष रोहित सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने बैंक अधिकारियों को भी वहां बुलाया. जांच में पाया गया कि इलेक्ट्रिक फॉल्ट की वजह से एटीएम का अलार्म बज उठा था.
7 मिनट तक एटीएम में रहे अपराधी
मामले में सीसीटीवी फुटेज के अनुसार एटीएम को तोड़कर पैसा निकालने के लिये पहुंचे अपराधी 7 मिनट तक एटीएम में रहे. रात 1.38 बजे एटीएम में घुसने के बाद वे लोग 1.45 बजे तक एटीएम में थे.