छेड़खानी का विरोध किया, तो गुंडई पर उतरे मनचले, रोड़ेबाजी, एक छात्र जख्मी
शाहकुंड : शाहकुंड मुख्य बाजार में आॅटो स्टैंड के समीप रविवार की सुबह कोचिंग क्लास कर लौट रही कुछ छात्राओं के साथ शोहदों ने छेड़खानी की. इसके विरोध में छात्राओं और उनके परिजनों ने विरोध किया तो शोहदे गुंडागर्दी पर उतर आये. देखते ही देखते दोनों ओर से रोड़ेबाजी शुरू हो गयी, जिसमें बेलथू गांव […]
शाहकुंड : शाहकुंड मुख्य बाजार में आॅटो स्टैंड के समीप रविवार की सुबह कोचिंग क्लास कर लौट रही कुछ छात्राओं के साथ शोहदों ने छेड़खानी की. इसके विरोध में छात्राओं और उनके परिजनों ने विरोध किया तो शोहदे गुंडागर्दी पर उतर आये. देखते ही देखते दोनों ओर से रोड़ेबाजी शुरू हो गयी, जिसमें बेलथू गांव का एक छात्र राॅबिन कुमार जख्मी हो गया. उसका सिर फूट गया है. पीएचसी में उसका इलाज कराया गया.
शोहदों की गुंडागर्दी के विरोध में कोचिंग संस्थान की दर्जन भर छात्राओं ने शाहकुंड थाना का घेराव किया और जमकर हंगामा करने लगीं. वे पुलिस से शोहदों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रही थीं. सभी शोहदे पुरानी खेरही गांव के बताये जा रहे हैं.
जानकारी के अनुसार सुबह नौ बजे शाहकुंड बाजार स्थित महात्मा गांधी कोचिंग संस्थान से पढ़ कर बेलथू गांव की एक दर्जन छात्राएं साइकिल से अपने घर जा रही थीं. बाइक पर सवार कुछ शोहदे भद्दी फब्तियां कसते हुए उनसे छेड़खानी करने लगे.
छात्राओं के परिजनों को इनकी हरकतों के बारे में जानकारी थी, इसलिए वे बाजार में मौजूद थे. उन्होंने मनचलों का विरोध किया तो वे दबंगई पर उतर आये. इसके बाद दोनों ओर से रोड़ेबाजी होने लगी. इससे बाजार में अफरातफरी मच गयी. रोड़ा लगने से बेलथू का एक छात्र जख्मी हो गया. इसके बाद छात्राएं शाहकुंड थाना पहुंचीं और मनचलों पर कार्रवाई की मांग करने लगीं.
तीन दिनों से अधिक परेशान कर रहे थे मनचले : छात्राओं ने पुलिस को बताया कि माह भर से शोहदे उनलोगों को परेशान कर रहे थे. किसी तरह बच कर निकल जाती थीं. इधर तीन दिनों से तीन दिनों से इनकी हरकत बढ़ गयी थी. ये अभद्र भाषा का प्रयोग करते थे.
इस बारे में उन्होंने अपने परिजनों को जानकाी दी. रविवार को घरवाले पहले से ही बाजार पहुंच गये थे. जैसे ही शोहदों ने छेड़खानी शुरू की, उन्होंने विरोध किया. इसपर शोहदे मारपीट पर उतारू हो गये. फिर दोनों ओर से रोड़ेबाजी होने लगी.
घायल छात्र ने दर्ज करायी प्राथमिकी
घायल छात्र रॉबिन कुमार के बयान पर थाने में दो पुरानी खेरही गांव के छोटू कुमार व कौशल यादव और अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आवेदन पर छात्राओं ने भी हस्ताक्षर किये हैं.
कहते है थानाध्यक्ष : थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी.