7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर : चेंबर चुनाव कल, बढ़ी सरगर्मी, चुनाव अधिकारी नियुक्त

भागलपुर : पूर्वी बिहार के व्यवसायियों का प्रतिनिधित्व करने वाली संस्था इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से आगामी आठ मार्च को कार्यकारिणी चुनाव की घोषणा की गयी है. चुनावी घोषणा के बाद से ही बाजार क्षेत्र में सुगबुगाहट तेज हो गयी है. इसे लेकर चुनावधिकारी नियुक्त कर लिया गया है. शीघ्र […]

भागलपुर : पूर्वी बिहार के व्यवसायियों का प्रतिनिधित्व करने वाली संस्था इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से आगामी आठ मार्च को कार्यकारिणी चुनाव की घोषणा की गयी है. चुनावी घोषणा के बाद से ही बाजार क्षेत्र में सुगबुगाहट तेज हो गयी है. इसे लेकर चुनावधिकारी नियुक्त कर लिया गया है.
शीघ्र ही नामांकन परचा भरने की तिथि होगी घोषित
वर्तमान अध्यक्ष शैलेंद्र सराफ ने बताया कि शीघ्र ही चुनाव को लेकर नामांकन परचा भरने की तिथि घोषित होगी. पहले सदस्यों को अपनी सदस्यता बरकरार करने का समय दिया गया है. इसके लिए वैसे सदस्य जिन्होंने अब तक का सदस्यता शुल्क अपडेट रखी है, वे चुनाव में मतदान का अधिकार रखेंगे.
जिन्होंने नहीं जमा किया है, उन्हें 31 जनवरी तक जमा करने का समय दिया गया है. इसके बाद ही प्रत्याशियों की सूची का अंतिम प्रकाशन होगा. 23 कार्यकारिणी सदस्यों का होगा चुनाव आठ मार्च को 23 कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव होगा. इसमें किसी पक्ष का 12 कार्यकारिणी सदस्सयों को जीतने पर अपना अध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारी का मनोनयन कर सकते हैं.
हरि, गिरधारी व अशोक करायेंगे चुनाव
इस बार चुनाव में हरि प्रसाद शर्मा चुनाव अधिकारी होंगे. उनके सहयोग में गिरधारी केजरीवाल व अशोक जिवराजका होंगे. पूर्व अध्यक्ष रामगोपाल पोद्दार ने बताया कि शंकरलाल जैन तीन कार्यकाल तक चुनाव अधिकारी थे. इस बार उन्होंने असहमति जतायी है.
गुपचुप तरीके से होने लगी खेमेबंदी
चुनाव की घोषणा के बाद से महत्वाकांक्षी व्यवसायी गणमान्य व्यक्तियों से संपर्क में लगे हैं. इसी दौरान बाजार की समस्या और उसके समाधान पर चर्चा होती है. इसमें अपने पक्ष में चुनाव के लिए खेमेबंदी करने में लगे हैं. साथ ही अपनी पार्टी के लिए मतदान करने की अपील करते हैं.
इनके नाम की चर्चा
आने वाले चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए वर्तमान उपाध्यक्ष रमण साह, उपाध्यक्ष जगदीशचंद्र मिश्र पप्पू अपना मन बना रहे हैं, तो वहीं श्रवण बाजोरिया तीसरी बार अध्यक्ष पद के लिए प्रयास कर रहे हैं.
1000 से अधिक हैं मतदान करने वाले सदस्य
पिछले कार्यकाल में 710 सदस्यों ने चुनाव में हिस्सा लिया था. तीन वर्षों में लगभग 300 सदस्य बढ़ गये. इससे 1000 से अधिक लोग चुनाव में मतदान का अधिकार रखते हैं.
चेंबर अध्यक्ष शैलेंद्र सराफ ने कहा कि अभी कहना मुश्किल होगा कि सभी 1000 लोग मतदान कर सकेंगे. दरअसल इसमें कई ऐसे सदस्य हैं, जिन्होंने अपना सदस्यता शुल्क अपडेट नहीं किया है. 31 जनवरी तक उन्हें समय दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें