भागलपुर : विक्रमशिला पुल जाम पैदल पहुंचे प्रधान सचिव

भागलपुर : शनिवार को भागलपुर पहुंचे पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा रविवार की सुबह करीब सवा आठ बजे विक्रमशिला सेतु की स्थिति जानने पहुंचे, लेकिन जीरो माइल चौक से उनकी गाड़ी आगे नहीं बढ़ सकी. जाम से निकलने का कोई उपाय न देख वे और उनके साथ चल रहे अन्य पदाधिकारियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2019 6:34 AM
भागलपुर : शनिवार को भागलपुर पहुंचे पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा रविवार की सुबह करीब सवा आठ बजे विक्रमशिला सेतु की स्थिति जानने पहुंचे, लेकिन जीरो माइल चौक से उनकी गाड़ी आगे नहीं बढ़ सकी.
जाम से निकलने का कोई उपाय न देख वे और उनके साथ चल रहे अन्य पदाधिकारियों को गाड़ी से उतरना पड़ा और पैदल ही पुल पर पहुंचना पड़ा. तब तक पुलिस की मदद से उनकी गाड़ी किसी तरह पुल पर पहुंची. वहां नक्शे के माध्यम से समानांतर पुल की रूपरेखा को देखने के बाद प्रधान सचिव अपनी गाड़ी से लौट गये और फिर सर्किट हाउस में बैठक की.
आज से 10 तक मसाढ़ू पुल से परिचालन बंद
भागलपुर से कहलगांव जानेवाली एनएच-80 पर स्थित जर्जर मसाढ़ू पुल को तोड़ने का काम सोमवार से शुरू हो जायेगा. इसे तोड़ने व पुनर्स्थापन करने का काम 10 जनवरी तक चलेगा. इस दौरान पुल से होकर कोई भी वाहन नहीं चलेंगे. जिला प्रशासन ने वाहन परिचालन पर पूर्णतया प्रतिबंध लगा दिया है. विधि-व्यवस्था व यातायात नियंत्रण को ध्यान में रखते हुए दंडाधिकारी व
पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती तीन पालियों में की गयी है. दंडाधिकारी व पुलिस बल की तैनाती भागलपुर जीरोमाइल चौक, सबौर पंचमुखी मंदिर व मसाढ़ू पुल के समीप की गयी है. इंटर प्रैक्टिकल व मैट्रिक परीक्षा के लिए आज से डाउनलोड होंगे एडमिट कार्ड

Next Article

Exit mobile version