विक्रमशिला पुल जाम : फंसे पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव, इधर आरा-छपरा पथ पर घंटों फंसे रहे हजारों वाहन

भागलपुर : शनिवार को भागलपुर पहुंचे पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा रविवार सुबह करीब सवा आठ बजे विक्रमशिला सेतु की स्थिति जानने पहुंचे थे. लेकिन जीरो माइल चौक से उनकी गाड़ी आगे नहीं बढ़ सकी. जाम से निकलने का कोई उपाय न देख वे और उनके साथ चल रहे अन्य पदाधिकारियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2019 6:57 AM
भागलपुर : शनिवार को भागलपुर पहुंचे पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा रविवार सुबह करीब सवा आठ बजे विक्रमशिला सेतु की स्थिति जानने पहुंचे थे.
लेकिन जीरो माइल चौक से उनकी गाड़ी आगे नहीं बढ़ सकी. जाम से निकलने का कोई उपाय न देख वे और उनके साथ चल रहे अन्य पदाधिकारियों को गाड़ी से उतरना पड़ा और पैदल ही पुल पर पहुंचे. तब तक पुलिस की मदद से उनकी गाड़ी किसी तरह पुल पर पहुंची. विक्रमशिला सेतु पर पिछले कई दिनों से जाम में हजारों गाड़ियां घंटों फंसी रह रही है. रविवार को भी यही स्थिति थी. हजारों गाड़ियां फंस गयी थीं. नवगछिया तरफ से आनेवाले लोगों ने बताया कि ओवरटेक करने के चक्कर में ट्रक फंस गया और इसके बाद पीछे वाहनों की लंबी कतार लग गयी.
आरा-छपरा पथ पर घंटों फंसे रहे हजारों वाहन
डोरीगंज(छपरा) : बालू लदे वाहनों के कारण पिछले शुक्रवार से जारी महाजाम से रविवार की सुबह लोगों को काफी परेशानी हुई. छपरा बाइपास ब्लॉक रोड भिखारी चौक से लेकर डोरीगंज मुसेपुर बंगला व आरा-छपरा पुल के बीच ट्रक तीन लेनों में सैकड़ों यात्री वाहन फंसे रहे. मुसेपुर बंगला से लेकर भिखारी चौक के बीच 16 किलोमीटर के दायरे में दो से तीन-तीन लेन में वाहन खड़े रहे. आरा-छपरा पुल एप्रोच पथ के दोनों तरफ बालू लदे वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं.

Next Article

Exit mobile version