Advertisement
लालकिला पर तिरंगे को सलामी देंगी भागलपुर की दो बेटियां
भागलपुर : गणतंत्र दिवस पर लालकिला मैदान में भागलपुर की दो बेटियां शामिल होंगी. इसके लिए अंशुली आनंद का सीनियर विंग से और ऋषिका नंदन का जूनियर विंग से चयन किया गया है. सबौर के फतेहपुर के रहनेवाले प्रवीण कुमार व रेणु देवी की पुत्री अंशुली आनंद सबौर कॉलेज के पार्ट वन पॉलिटिकल साइंस की […]
भागलपुर : गणतंत्र दिवस पर लालकिला मैदान में भागलपुर की दो बेटियां शामिल होंगी. इसके लिए अंशुली आनंद का सीनियर विंग से और ऋषिका नंदन का जूनियर विंग से चयन किया गया है. सबौर के फतेहपुर के रहनेवाले प्रवीण कुमार व रेणु देवी की पुत्री अंशुली आनंद सबौर कॉलेज के पार्ट वन पॉलिटिकल साइंस की छात्रा हैं. वह 23 बिहार गर्ल्स बटालियन की कैडेट हैं.
ऋषिका नंदन मारवाड़ी कॉलेज के एनसीसी ऑफिसर राजेश नंदन की पुत्री और डीपीएस, भागलपुर की नौवीं कक्षा की छात्रा हैं. वह टू बिहार गर्ल्स यूनिट की कैडेट हैं. फिलहाल वह एक जनवरी से 29 जनवरी तक नयी दिल्ली डीजी एनसीसी कैंप में भाग ले रही हैं. ऋषिका डीपीएस की पहली कैडेट हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement