नो इंट्री में ट्रक घुसा, बाइक चालककी मौत
भागलपुर: नो इंट्री में ट्रक के घुसने का सिलसिला जारी है. नतीजतन सोमवार की रात करीब 8.50 बजे ट्रक ने मोटरसाइकिल चालक (सीबीजेड बीआर 10के – 3573) को कुचल दिया. घटना स्थल पर ही युवक की मौत हो गयी. युवक की उम्र लगभग 26 साल है. युवक की शिनाख्त नहीं हो पायी है. युवक को […]
भागलपुर: नो इंट्री में ट्रक के घुसने का सिलसिला जारी है. नतीजतन सोमवार की रात करीब 8.50 बजे ट्रक ने मोटरसाइकिल चालक (सीबीजेड बीआर 10के – 3573) को कुचल दिया. घटना स्थल पर ही युवक की मौत हो गयी.
युवक की उम्र लगभग 26 साल है. युवक की शिनाख्त नहीं हो पायी है. युवक को ट्रक ने बुरी तरह कुचल दिया. अनुमान लगाया जा रहा है कि मृत युवक आदमपुर, खंजरपुर व तिलकामांझी का हो सकता है. बरारी थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जा में ले लिया है. पुलिस को युवक के जेब से एटीएम कार्ड मिला है.
कार्ड के माध्यम से युवक का पता लगाया जा रहा है. घटना की सूचना पाकर एमएलसी डॉ एनके यादव भी मौके पर पहुंच घटना की जानकारी ली. घटना की सूचना पाकर विभिन्न मोहल्लों के लोग घटनास्थल पहुंच पहचान करने में लगे थे. पुलिस मान रही है कि ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में यह दुर्घटना हुई हो. इसी दौरान ट्रक युवक को करीब 100 मीटर तक खींचता हुआ दूर ले गया. हालांकि बाइक में कुछ भी स्क्रैच नहीं आया है. पुलिस ने गाड़ी को थाना में रखा है.