माओवादियों का शहीद सप्ताह 25 से
भागलपुर: भाकपा माओवादी के पोलित ब्यूरो व केंद्रीय कमेटी के सदस्य शहीद सुशील राय उर्फ वरुण दा की याद में बिहार-झारखंड के सात जिले में आगामी 25 जून से 2 जुलाई तक माओवादी शहादत दिवस मनायेंगे. उक्त जानकारी भाकपा माओवादी के पूर्वी बिहार-पूर्वोत्तर झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी के प्रवक्ता प्रगति ने प्रेस बयान जारी कर […]
भागलपुर: भाकपा माओवादी के पोलित ब्यूरो व केंद्रीय कमेटी के सदस्य शहीद सुशील राय उर्फ वरुण दा की याद में बिहार-झारखंड के सात जिले में आगामी 25 जून से 2 जुलाई तक माओवादी शहादत दिवस मनायेंगे. उक्त जानकारी भाकपा माओवादी के पूर्वी बिहार-पूर्वोत्तर झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी के प्रवक्ता प्रगति ने प्रेस बयान जारी कर दिया.
प्रगति ने कहा कि 78 वर्षीय वरुण दा को पश्चिम बंगाल में पार्टी विरोधी कार्य में शामिल नरेश ने धोखा देकर पुलिस के हाथों गिरफ्तार करवा दिया था. इसके बाद पुलिस ने उनके ऊपर मुकदमा दर्ज कर दिया था और कई सालों तक वे जेल में बंद रहे.
पत्र के माध्यम से बताया गया कि वे कैंसर की बीमारी से ग्रसित हो गये और उनका इलाज नहीं कराया गया. मानवाधिकार, जनवादी प्रेमी व जनता के आवाहन पर गंभीर बीमारी की हालत में उन्हें जेल से मुक्त कर दिया गया. बाद में दिल्ली में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी थी.