फोकानिया परीक्षा में चार निष्कासित

भागलपुर: मदरसा फतेहपुर में चल रहे फोकानिया परीक्षा का सोमवार को क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक (आरडीडीइ) राधे प्रसाद ने औचक निरीक्षण किया. उन्होंने वहां कदाचार के आरोप में चार छात्रओं को निष्कासित किया. आरडीडीइ ने बताया कि फतेहपुर मदरसा में खुलेआम कदाचार चल रहा था. मदरसा प्राचार्य ने चोरी करने के लिए पूरी छूट दे रखी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2014 10:06 AM

भागलपुर: मदरसा फतेहपुर में चल रहे फोकानिया परीक्षा का सोमवार को क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक (आरडीडीइ) राधे प्रसाद ने औचक निरीक्षण किया. उन्होंने वहां कदाचार के आरोप में चार छात्रओं को निष्कासित किया.

आरडीडीइ ने बताया कि फतेहपुर मदरसा में खुलेआम कदाचार चल रहा था. मदरसा प्राचार्य ने चोरी करने के लिए पूरी छूट दे रखी थी. इस संबंध में मदरसा प्राचार्य के खिलाफ जिलाधिकारी, मदरसा शिक्षा बोर्ड व डीइओ के यहां पत्र भेजा जा रहा है. मदरसा बोर्ड को भी पत्र लिख रहे है कि पहले फतेहपुर मदरसा की जांच करे. इसके उपरांत ही यहां परीक्षा का केंद्र बनाये. उन्होंने बताया कि कायदा से महिला आरक्षी की तैनाती होनी चाहिए थी. इसके अलावा श्री प्रसाद ने बताया कि क्षमता से अधिक छात्राओं का केंद्र बनाया गया है.

नतीजतन एक बेंच पर पांच परीक्षार्थियों की बैठने की व्यवस्था की गयी है. इसे लेकर मदरसा शिक्षा बोर्ड को पत्र भेज रहे हैं कि जांच के उपरांत ही केंद्र पर क्षमता के अनुरूप संख्या दें. मंगलवार को होनेवाली परीक्षा के लिए एसडीओ को पत्र भेजा जा रहा है कि महिला आरक्षी की केंद्र पर तैनाती की जाये. रविवार को प्रभात खबर ने प्रमुखता से खबर छापा था कि फोकानिया परीक्षा में परीक्षार्थियों को मिला ग्रीन रूम. केंद्र पर धड़ल्ले से चल रहा रहा कदाचार. खबर पर संज्ञान लेने आरडीडीइ मदरसा फतेहपुर पहुंचे थे.

Next Article

Exit mobile version