एचटी तार टूटा, गायब रही बिजली

भागलपुर: शहर में बिजली संकट बरकरार है. हालत में सुधार नहीं रही है. आये दिन कहीं ना कहीं तार टूटने, ब्रेक डाउन होने और फ्यूज उड़ने आदि कारणों से घटों बिजली बंद रहती है. सोमवार को भी मध्य शहर की बिजली ठप रही. भीखनपुर व आसपास इलाके में तो पूरे दिन बिजली आपूर्ति ध्वस्त रही. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2014 10:07 AM

भागलपुर: शहर में बिजली संकट बरकरार है. हालत में सुधार नहीं रही है. आये दिन कहीं ना कहीं तार टूटने, ब्रेक डाउन होने और फ्यूज उड़ने आदि कारणों से घटों बिजली बंद रहती है. सोमवार को भी मध्य शहर की बिजली ठप रही.

भीखनपुर व आसपास इलाके में तो पूरे दिन बिजली आपूर्ति ध्वस्त रही. गरमी, ऊमस व बिजली संकट से लोग परेशान रहे. लोगों के बीच पूरे दिन बिजली-पानी को लेकर खलबली मची रही. सबौर ग्रिड से सिविल सजर्न विद्युत उपकेंद्र को जाने वाली आपूर्ति लाइन 33 हजार वोल्ट का तार टूट कर गिरने के कारण सिविल सजर्न और टीटीसी विद्युत उपकेंद्र ब्रेक डाउन हो गया. इससे पहले सुबह आठ बजे से ही सिविल सजर्न विद्युत उपकेंद्र का भीखनपुर फीडर ब्रेक डाउन पर रहा.

लगभग साढ़े तीन बजे आपूर्ति लाइन ठीक हुआ और सिविल सजर्न और टीटीसी विद्युत उपकेंद्र को बिजली मिलनी शुरू हुई, तो डिक्सन मोड़ के पास बारी-बारी से अलग-अलग समय में तीन बार ट्रक के धक्के से तार टूट कर गिर गया. रात के नौ बजे तक भीखनपुर फीडर ब्रेक डाउन पर रहा. मरम्मत के बाद ही बिजली आपूर्ति बहाल हो सकी. कुल मिला कर स्थिति यह रही कि सुबह आठ बजे से लेकर रात के नौ बजे तक 13 घंटे में भीखनपुर फीडर को करीब डेढ़ घंटे की बिजली मिली.

बरारी : पड़ोसी से पानी मांग कर ठंडा किया ट्रांसफारमर
बरारी व आसपास इलाके की बिजली विद्युत उपकेंद्र में लगा पावर ट्रांसफारमर गरम होने के कारण गुल हो गयी. यहां पड़ोसी से मांग कर पावर ट्रांसफारमर को ठंडा किया गया, तो आपूर्ति बहाल हुई. ट्रांसफारमर गरम रहने के कारण लगभग ढ़ाई घंटे बिजली ठप रही. दूसरी ओर 60 मेगावाट बिजली मिल रही थी, तो बरारी को लोड शेडिंग पर रखा गया था. लगभग ढ़ाई बजे से शाम छह बजे तक बिजली आपूर्ति ठप रही. बरारी व आसपास इलाके को दिन भर में करीब चार घंटे से ज्यादा बिजली आपूर्ति नहीं हो सकी.

Next Article

Exit mobile version