भागलपुर : जाम का जल्द निदान नहीं तो होगा जन आंदोलन

भागलपुर : शहर व आसपास की सड़कों पर वर्षों से जाम की समस्या पर मंगलवार को राष्ट्रीय जनता दल के नेता सरकार व स्थानीय प्रशासन पर जम कर बरसे. जीरोमाइल चौक पर सांसद सह युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल के आह्वान पर एक दिवसीय महाधरना दिया गया. सांसद ने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2019 6:44 AM

भागलपुर : शहर व आसपास की सड़कों पर वर्षों से जाम की समस्या पर मंगलवार को राष्ट्रीय जनता दल के नेता सरकार व स्थानीय प्रशासन पर जम कर बरसे. जीरोमाइल चौक पर सांसद सह युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल के आह्वान पर एक दिवसीय महाधरना दिया गया. सांसद ने कहा कि महाजाम से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. जाम में एंबुलेंस के फंसने से कई रोगियों की जान जा चुकी है. स्कूली बस जाम में फंस रहे हैं. प्रशासन ट्रकों के निकासी के लिए अवैध वसूली कर रहा है.

यह सरकार और प्रशासन की संलिप्ता के बिना संभव नहीं है. इस कोढ़ रूपी जाम से समय रहते मुक्ति नहीं मिली, तो बड़ा जन आंदोलन हाेगा. बांका के सांसद जय प्रकाश यादव ने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने इस पुल को बनवाया. आज राजद के ही लोग इस सुविधा को बेहतर बनाने के लिए जाम मुक्त माहौल की मांग कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि आखिर क्यों यह मार्ग अवरुद्ध रहता है. प्रशासन और सरकार को कुंभकर्णी नींद से जगाना होगा. महाधरना में पीरपैंती के विधायक राम विलास पासवान ने कहा कि जाम से निदान केे लिए प्रशासन को एक मास्टर प्लान तैयार करना होगा. जाम का निदान जब तक नहीं होगा, राजद संघर्ष करता रहेगा. मौके पर जिलाध्यक्ष डॉ तिरूपति नाथ यादव ने कहा कि यदि 15 दिनों में नवगछिया-भागलपुर जाम से मुक्त नहीं होगा, तो डीएम कार्यालय परिसर बंद करते हुए रेल चक्का जाम कर प्रशासन के विरुद्ध उग्र आंदोलन किया जायेगा.

  • लगाया आरोप- ट्रकों को पास कराने के लिए प्रशासन करता है अवैध वसूली
  • बांका सांसद बोले- प्रशासन व सरकार को कुंभकर्णी नींद से जगाना होगा
  • जीरोमाइल से कचहरी चौक तक पदयात्रा, जिलाधिकारी को सौंपा गया ज्ञापन
  • 15 दिनों में नहीं मिली जाम से मुक्ति, तो डीएम कार्यालय परिसर करेंगे बंद
  • देवीपुर. एम्स स्थल पर रास्ता विवाद में भिड़े दो गांव के लोग

महाधरना के बाद जीरोमाइल से कचहरी चौक तक पदयात्रा की गयी आैर जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में जिलाधिकारी से मिल कर ज्ञापन सौंपा गया. महाधरना में संदीप बंका, मेराज अख्तर, मुन्ना स्वर्णकार, शिबू केजरीवाल, विश्वास झा, प्रमोद चौबे, हिमांशु शेखर झा, रंजीत साह, दिवाकर मंडल, सिकंदर अंसारी, संजय मंडल, धनुर्धारी यादव, सुमंत यादव, मो भोलू, मो उस्मान, बासुकी नाथ यादव, रमेश रमण, रिंकू राज, संजय यादव, गोपाल यादव सहित राजद कार्यकर्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version