भागलपुर : 300 एकड़ में बसेगा नया भागलपुर नगर सरकार को भेजा गया प्रस्ताव

भागलपुर : गुरुवार को भागलपुर आये नगर विकास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने कहा कि भागलपुर में 300 एकड़ भूखंड में नया शहर बसाया जायेगा. इसके लिए नगर विकास एवं आवास विभाग ने सरकार को प्रस्ताव भेज दिया है. इसे बजट में शामिल किया जायेगा. मंत्री श्री शर्मा ने स्मार्ट सिटी परियोजना व जलापूर्ति योजना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2019 7:07 AM
भागलपुर : गुरुवार को भागलपुर आये नगर विकास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने कहा कि भागलपुर में 300 एकड़ भूखंड में नया शहर बसाया जायेगा. इसके लिए नगर विकास एवं आवास विभाग ने सरकार को प्रस्ताव भेज दिया है.
इसे बजट में शामिल किया जायेगा. मंत्री श्री शर्मा ने स्मार्ट सिटी परियोजना व जलापूर्ति योजना की समीक्षा और 109 योजनाओं का शिलान्यास व दो योजनाओं का उद्घाटन करने के बाद परिसदन में आयोजित प्रेसवार्ता में उक्त बातें कही. उन्होंने कहा कि नये शहर में सड़कें चौड़ी होंगी और तमाम नागरिक सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी. सूबे के कई और शहरों में भी नये शहर बसाने का प्रस्ताव सरकार को भेजा गया है.
मंत्री ने कहा कि नया शहर बसने पर उस जगह पर नये तरीके से योजनाओं पर काम होंगे. अभी इस शहर में कुछ बड़ी योजना पर काम करने के लिए काफी सोचना होगा. लेकिन नये शहर में इन योजना पर काम अच्छे तरीके से हाेगा, क्योंकि नया शहर बसाने में आप अलग तरीके से काम कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि नवगछिया नगर पंचायत को नगर परिषद बनाने का प्रस्ताव सरकार को भेजा गया है.
कमिश्नर, डीएम व नगर आयुक्त के साथ की बैठक, कहा विवाद मिटा कर जल्द स्मार्ट बनाएं शहर
प्रेस वार्ता में नगर विकास मंत्री ने स्मार्ट सिटी योजना के काम में देरी और कमिश्नर व नगर आयुक्त के बीच विवाद के सवाल पर कहा कि कमिश्नर, जिलाधिकारी और नगर आयुक्त को बुलाकर बैठक की है. उनसे कहा है कि विवाद मिटा कर आपसी समन्वय बनाते हुए स्मार्ट सिटी के काम को तेजी से आगे बढ़ाएं. स्मार्ट सिटी में अलग से सीइओ होंगे.
आचार संहिता से पहले दिखेगा स्मार्ट सिटी का काम
मंत्री ने कहा कि आचार संहिता के पहले स्मार्ट सिटी योजना पर काम दिखने लगेगा. स्मार्ट सड़क का डीपीआर विभाग को भेजने का निर्देश दिया गया है, ताकि चीफ इंजीनियर से डीपीआर दिखवा कर विभाग से स्वीकृति करा भेज दिया जायेगा. योजना पर इसके बाद टेंडर का काम होकर वर्क आॅर्डर मिलने के बाद काम शुरू हो जायेगा.
पैन इंडिया को चेतावनी, कहा, एक माह में सड़क दुरुस्त करें
समीक्षा बैठक में शहर की जलापूर्ति योजना और नये जलापूर्ति योजना की समीक्षा पर नगर विकास मंत्री ने एजेंसी को चेतावनी देते हुए कहा कि एजेंसी का काम शिथिल और दोषपूर्ण है. उन्होंने कहा कि एजेंसी के अधिकारियों से कहा है कि एक माह के अंदर पाइप बिछाने के लिए काटी गयी सड़कों को सही करें, नहीं तो कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version