कहलगांव : एसएसवी काॅलेज में शांतिपूर्ण माहौल में 22.7 फीसदी मतदान हुआ. सुबह 10:15 से मतदान शुरू हुआ. शुरू में मतदान की गति काफी धीमी रही. धीरे-धीरे कॉलेज परिसर में वोट डालने के लिए छात्र-छात्राओं की भीड़ जुटने लगी. मतदाताओं को परिचय पत्र, वोटर कार्ड, आधार कार्ड व नामांकन रसीद के आधार पर ही प्रवेश करने दिया जा रहा था. छात्रों की तुलना में छात्राओं में मतदान के प्रति अधिक उत्साह देखा गया. दोपहर बाद दो बजे तक 10 फीसदी मतदान हुआ.
मतदान केंद्र व प्रवेश द्वार पर पुलिस बल व महिला बल की तैनाती की गयी थी. बीच में हल्का शोर शराबा हुआ, लेकिन कुल मिलाकर मतदान शांतिपूर्ण रहा. मतदान के लिए छह बूथ बनाये गये थे. बूथ नं 05 पर छात्राओ की लंबी कतार लगी हुई थी. निर्वाची पदाधिकारी सह काॅलेज के प्रभारी प्राचार्य डाॅ जयंत सिंह ने बताया कि शाम छह बजे तक मतदान हुआ.
कुल 4048 वोटरों में से 919 ने अपने वोट डाले. इनमें 513 छात्र व 406 छात्राएं शामिल हुईं. मतदान का प्रतिशत 22.7 रहा. मतदान केंद्र पर एक मजिस्ट्रेट और चुनाव पर्यवेक्षक डाॅ प्रभाष कुमार व डाॅ परमानंद झा मौजूद थे. मंगलवार को वोटों की गिनती होगी. इसके लिए दो पाली में 16 कर्मियों की प्रतिनियुक्ति हुई है.