भागलपुर : आज सीएस और टीटीसी उपकेंद्र की बिजली रहेगी बंद

भागलपुर : सिविल सर्जन विद्युत उपकेंद्र की बिजली बुधवार को बंद रहेगी. दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक बिजली बंद रख हवाई अड्डा के पीछे 33 केवी लाइन का पोल बदला जायेगा. इधर, टीटीसी उपकेंद्र की भी बिजली प्रभावित रहेगी. दरअसल, सिविल सर्जन और टीटीसी उपकेंद्र एक ही लाइन पर स्थापित है. विक्रमशिला सहित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2019 8:13 AM

भागलपुर : सिविल सर्जन विद्युत उपकेंद्र की बिजली बुधवार को बंद रहेगी. दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक बिजली बंद रख हवाई अड्डा के पीछे 33 केवी लाइन का पोल बदला जायेगा. इधर, टीटीसी उपकेंद्र की भी बिजली प्रभावित रहेगी. दरअसल, सिविल सर्जन और टीटीसी उपकेंद्र एक ही लाइन पर स्थापित है.

विक्रमशिला सहित छह फीडर के मुहल्ले को रोटेशन पर मिली बिजली
अलीगंज विद्युत उपकेंद्र से सफ्लाई क्षेत्र शहर के दक्षिण के मुहल्ले में मंगलवार को पूरे दिन बिजली संकट गहराया रहा. विक्रमशिला, मिरजानहाट, हबीबपुर, कजरैली, पटल बाबू व आकाशवाणी फीडर से रोटेशन पर सफ्लाई होती रही.
उपकेंद्र का पैनल बदलने को लेकर एक ही पावर ट्रांसफॉर्मर चालू रहा. इस कारणवश अलीगंज, कुतुबगंज, मोहद्दीनगर, सिकंदपुर, कमलनगर कॉलोनी, लालूचक, इशाकचक सहित दर्जनों मुहल्ले के उपभोक्ता परेशान रहे. बिजली विभाग की ओर से बिजली बंद रखने की पूर्व में उपभोक्ताओं को जानकारी नहीं दी गयी.

Next Article

Exit mobile version