भागलपुर : विवि चुनाव में एबीवीपी व छात्र राजद में होगी सीधी टक्कर
भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में कॉलेज व पीजी स्तर का छात्र संघ चुनाव मंगलवार को संपन्न हो गया. विवि के 12 कॉलेजों व चार पीजी संकायों में वोटों की गिनती करने के बाद रिजल्ट की घोषणा संबंधित संस्थानों द्वारा कर दी गयी. टीएमबीयू छात्र संघ चुनाव में पहली बार उतरे जदयू के समर्थित उम्मीदवार […]
भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में कॉलेज व पीजी स्तर का छात्र संघ चुनाव मंगलवार को संपन्न हो गया. विवि के 12 कॉलेजों व चार पीजी संकायों में वोटों की गिनती करने के बाद रिजल्ट की घोषणा संबंधित संस्थानों द्वारा कर दी गयी. टीएमबीयू छात्र संघ चुनाव में पहली बार उतरे जदयू के समर्थित उम्मीदवार का सिर्फ खाता खुल पाया. अब सात फरवरी को विवि स्तर के छात्र संघ के चुनाव में सीधा मुकाबला एबीवीपी व छात्र राजद के बीच होगा.
इस चुनाव में पीजी संकायों व कॉलेजों से जीते काउंसेलर मतदान करेंगे. विवि स्तर के चुनाव का मतदान सात फरवरी को होगा, जबकि इसकी मतगणना आठ फरवरी को होगी. विजयी प्रत्याशियों ने विवि व कॉलेज कैंपस में विजय जुलूस निकाला. दूसरी ओर दोपहर बाद टीएनबी कॉलेज में दोबारा गिनती (रिकाउंटिंग) की मांग पर अड़े एबीवीपी के कार्यकर्ता हंगामा करने लगे. हंगामा काफी बढ़ जाने के बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. इसमें चार छात्र घायल हो गये.