कहलगांव : शातिर ठग निरंजन को धनबाद से लाया गया कहलगांव, भेजा जेल
कहलगांव : धनबाद में मंगलवार की रात गिरफ्तार ठग निरंजन को कहलगांव पुलिस ने गुरुवार को कहलगांव लाया. इसपर कहलगांव के दर्जन भर बेरोजगार युवकों से करीब 22 लाख रुपये की ठगी करने का आरोप है. इन युवकों को निरंजन ने शहर के बंधन बैंक में नौकरी दिलाने का सब्जबाग दिखाया था. पिछले 15 माह […]
कहलगांव : धनबाद में मंगलवार की रात गिरफ्तार ठग निरंजन को कहलगांव पुलिस ने गुरुवार को कहलगांव लाया. इसपर कहलगांव के दर्जन भर बेरोजगार युवकों से करीब 22 लाख रुपये की ठगी करने का आरोप है. इन युवकों को निरंजन ने शहर के बंधन बैंक में नौकरी दिलाने का सब्जबाग दिखाया था.
पिछले 15 माह से पुलिस को इसकी तलाश थी. अररिया के रानीगंज के हसनपुर निवासी निरंजन को धनबाद की आरपीएफ एस्काॅर्ट टीम ने राजधानी एक्सप्रेस से गिरफ्तार किया. कहलगांव थाना के एएसआइ संतोष कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिम टीम इसे धनबाद लेकर आयी. पुलिस को इसके पास से 8,570 रुपये नकद, पांच एटीएम कार्ड, दो चेकबुक, 20-30 एफसीआइ, रेल मंत्रालय व अन्य संगठनों के लेटरपैड पर फर्जी नियुक्ति पत्र बरामद हुए हैं. कहलगांव थाना में कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद इसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
- बंधन बैंक में नौकरी दिलाने के नाम पर की थी ठगी
- कहलगांव और आसपास के 12 बेरोजगार युवक-युवतियों से ठगे हैं 22 लाख रुपये
- मंगलवार की रात धनबाद में राजधानी एक्सप्रेस से पुलिस ने किया था गिरफ्तार
- अररिया का रहने वाला है निरंजन कुमार नीरज