सड़क पर गिरकर वृद्ध की मौत
गोराडीह : थाना क्षेत्र के विरनौध चौक के समीप सड़क पर कलिकापुर गांव निवासी रामबालक मंडल (70) गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. वह अपनी पत्नी के साथ राजस्व कर्मचारी के पास जमीन की रसीद कटवाने जा रहा था. इसी दौरान वह लड़खड़ा कर गिर पड़ा. गिरने के साथ ही उसने दम तोड़ दिया. […]
गोराडीह : थाना क्षेत्र के विरनौध चौक के समीप सड़क पर कलिकापुर गांव निवासी रामबालक मंडल (70) गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. वह अपनी पत्नी के साथ राजस्व कर्मचारी के पास जमीन की रसीद कटवाने जा रहा था. इसी दौरान वह लड़खड़ा कर गिर पड़ा. गिरने के साथ ही उसने दम तोड़ दिया. उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
सड़क दुर्घटना में दो जख्मी : नवगछिया . परबत्ता थाना क्षेत्र के जमुनिया गांव के पास 14 नंबर सड़क पर शुक्रवार को एक हाइवा के धक्के से प्रकाश भगत का पुत्र श्रीराम कुमार घायल हो गया. उसे अनुमंडल अस्पताल से मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहीं जीरोमाइल के पास शुक्रवार को एक मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर पलट गयी, जिससे सवार चौसा थाना क्षेत्र के बसैठा निवासी हर्षवर्धन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे अनुमंडल अस्पताल नवगछिया लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे भागलपुर रेफर कर दिया गया. युवक मधेपुरा से भागलपुर जा रहा था.