30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

भागलपुर : हड़ताल जारी रहेगी, आज जिले में करेंगे चक्का जाम

भागलपुर : प्रारंभिक स्कूलों में मध्याह्न भोजन योजना के रसोइया सह सहायक की हड़ताल को लेकर रविवार को एक्टू, एटक व सीटू की बैठक हुई. तीनों संगठनों ने बयान जारी कर कहा है कि सात जनवरी से चल रही रसोइयों की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है. हड़ताल को दबाने का सरकारी फरमान बेअसर साबित हुआ है. […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

भागलपुर : प्रारंभिक स्कूलों में मध्याह्न भोजन योजना के रसोइया सह सहायक की हड़ताल को लेकर रविवार को एक्टू, एटक व सीटू की बैठक हुई. तीनों संगठनों ने बयान जारी कर कहा है कि सात जनवरी से चल रही रसोइयों की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है. हड़ताल को दबाने का सरकारी फरमान बेअसर साबित हुआ है.

एक्टू के राज्य सह जिला सचिव मुकेश मुक्त, एटक के जिला महासचिव सुधीर शर्मा व सीटू के राज्य कमेटी सदस्य मनोहर मंडल ने बताया कि सोमवार को सभी प्रखंडों के मुख्य मार्गों पर रसोइया उतरेंगी और चक्का जाम करेंगी.

न लौटे रसोइया, तो नये का करें चयन : रसोइया सह सहायक के हड़ताल अवधि की पारिश्रमिक राशि काट लें. हड़ताल से अविलंब वापसी नहीं हो, तो उन्हें हटाते हुए नये रसोइया सह सहायक का चयन कर मध्याह्न भोजन शुरू करें. मध्याह्न भोजन योजना के निदेशक विनोद कुमार सिंह का यह निर्देश मध्याह्न भोजन योजना के डीपीओ को जारी होने के बाद डीपीओ ने तत्काल सभी प्रधानों को इस बाबत पत्र भेज दिया है.
डीपीओ नीलिमा कुमारी ने बताया कि कई स्कूलों में रसोइया लौटने लगी हैं. उन्होंने बताया कि 1816 स्कूलों में से 394 स्कूलों में मध्याह्न भोजन बंद है. बाकी स्कूलों में मध्याह्न भोजन चल रहा है.
यहां होगा चक्का जाम
  • नाथनगर सुभाष चौक
  • सुलतानगंज बाजार चौक
  • सबौर प्रखंड कार्यालय के सामने
  • कहलगांव गांगुली पार्क के सामने
  • पीरपैंती मुख्य बाजार चौक
  • नवगछिया के मकंदपुर चौक
  • खरीक चौक, बिहपुर चौक
  • नारायणपुर स्टेशन के सामने

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels