भागलपुर : मोदी सरकार देश को गृहयुद्ध की ओर धकेल रही है : बुलो मंडल
भागलपुर : युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष व भागलपुर सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने कहा कि तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव में जबरदस्त हार और महागठबंधन की एकजुटता को देख कर भाजपा में बौखलाहट है. सांसद तिलकामांझी स्थित अपने आवासीय कार्यालय में सोमवार को संवाददाता सम्मेलन कर रहे थे. उन्होंने कहा कि संवैधानिक […]
भागलपुर : युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष व भागलपुर सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने कहा कि तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव में जबरदस्त हार और महागठबंधन की एकजुटता को देख कर भाजपा में बौखलाहट है. सांसद तिलकामांझी स्थित अपने आवासीय कार्यालय में सोमवार को संवाददाता सम्मेलन कर रहे थे. उन्होंने कहा कि संवैधानिक संस्था सीबीआइ व इडी का दुरुपयोग कर नरेंद्र मोदी की सरकार विपक्षियों को डराना -धमकाना चाहती है.
पहले राजद प्रमुख लालू प्रसाद व तेजस्वी यादव और फिर सपा प्रमुख अखलेश यादव व बसपा प्रमुख मायावती, इसके बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को धमकाने और परेशान करने की कोशिश की जा रही है. यह तानाशाही देश की जनता बर्दाश्त नहीं करने वाली है. भाजपा की सरकार देश को गृहयुद्ध की ओर धकेल रही है.
यह देश और लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है. 2019 में पुनः भाजपा सत्ता में अगर आ जायेगी तो संविधान और लोकतंत्र को समाप्त कर देगी. सांसद ने मोदी सरकार के अंतरिम बजट पर कहा कि जिस अंदाज में वित्तमंत्री अरुण जेटली की अनुपस्थिति में पार्टी के कोषाध्यक्ष पीयूष गोयल ने बजट पेश किया उसमें पार्टी और चुनाव का मौके पर विधायक रामविलास पासवान, युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव, जिला अध्यक्ष डॉ तिरुपतिनाथ यादव, महाननगर अध्यक्ष प्रो सलाउद्दीन अहसन, मो चांद आदि मौजूद थे.