भागलपुर : ममता को न सीबीआइ, न केंद्र पर भरोसा : शाहनवाज हुसैन

भागलपुर : भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने सोमवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में पश्चिम बंगाल में चल रहे सीबीआइ व राज्य सरकार विवाद को लेकर पार्टी का पक्ष रखा. उन्होंने कहा कि सीबीआइ पूछताछ करने गयी तो ममता बनर्जी को डर लग गया. यह पहली बार नहीं हुआ है कि सीबीआइ किसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2019 8:04 AM
भागलपुर : भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने सोमवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में पश्चिम बंगाल में चल रहे सीबीआइ व राज्य सरकार विवाद को लेकर पार्टी का पक्ष रखा. उन्होंने कहा कि सीबीआइ पूछताछ करने गयी तो ममता बनर्जी को डर लग गया. यह पहली बार नहीं हुआ है कि सीबीआइ किसी मुख्यमंत्री से पूछताछ करे. जब कांग्रेस की सरकार थी तो योजनाबद्ध तरीके से नरेंद्र मोदी व अमित शाह को परेशान करने की साजिश की गयी.
लेकिन उन लोगों ने सहयोग किया था. ममता बनर्जी मुख्यमंत्री बन गयी तो उनको लगता है कि वह कानून से ऊपर हैं. कानून सबके लिए बराबर है. पहले भ्रष्टाचार के सबूत नष्ट किये गये. जब सीबीअाइ ने सबूत मांगा तो सीबीआइ अधिकारी को हिरासत में लिया गया. सीबीआइ सुप्रीम कोर्ट गयी. कोर्ट ने कहा है कि इसकी जांच की जायेगी.
सबूत नष्ट करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा. ममता बनर्जी ने संघीय व्यवस्था पर हमला किया है. पश्चिम बंगाल में कानून का राज नहीं है. योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर उतरने नहीं दिया जाता है. पश्चिम बंगाल भारत का अभिन्न अंग है. कोई भी सरकार राजनीतिक गतिविधि को रोक नहीं सकती है. ममता बनर्जी भ्रष्टाचार पर कार्रवाई को रोक रही है.
ममता बनर्जी ने आर्मी ड्रिल पर सवाल उठाया था. ममता बनर्जी को न सेना, न केंद्र सरकार न सीबीआइ पर भरोसा है. उन्हें सिर्फ बंगाल में लूटपाट कर रही अपने सिंडिकेट पर भरोसा है. मुर्शिदाबाद में बुधवार को हम सभा करने जायेंगे. हम डरने वाले नहीं हैं. राहुल गांधी की बंगाल यूनिट भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज बुलंद कर रही है. राहुल गांधी ममता जी के लिए आवाज बुलंद कर रहे हैं.
कांग्रेस दो फाड़ हो गयी है. संवाददाता सम्मेलन के दौरान शाहनवाज से जब पूछा गया कि इस बार भागलपुर से चुनाव लड़ेंगे या नहीं. उन्होंने कहा कि जब तक सांस है तब तक भागलपुर का साथ है. सोमवार को रालोसपा की बंदी को असफल बताया. संवाददाता सम्मेलन में भाजपा जिलाध्यक्ष रोहित पांडेय, नभय चौधरी, डिप्टी मेयर राजेश वर्मा, रौशन सिंह समेत कई कार्यकर्ता व पार्टी पदाधिकारी थे.
कामेश्वर यादव ने शाहनवाज से मिल कर पूछा हालचाल : संवाददाता सम्मेलन के दौरान परबत्ती बुढ़िया काली पूजा समिति के संरक्षक कामेश्वर यादव शाहनवाज हुसैन से मिलने पहुंचे. मौके पर मौजूद वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया. सभी लोगों ने साथ-साथ एक मेज पर खाना भी खाया.

Next Article

Exit mobile version