16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर : आठ घंटे लेट आयी मालदा इंटरसिटी स्टेशन पर भीड़, ट्रेन में अफरा-तफरी

भागलपुर : भागलपुर और लैलख के बीच दोहरीकरण लाइन के लिए यार्ड रिमॉडलिंग, प्री-एनआइ एवं एनआइ कार्य शुरू हो गया है. मंगलवार को सबौर में दोपहर 11 से 2.30 बजे तक साढ़े तीन घंटे का रेल ब्लॉक रहा. इस बीच तीन ट्रेन 53037-38 साहिबगंज-भागलपुर-साहिबगंज पैसेंजर, 53403 अप रामपुरहाट गया पैसेंजर एवं 53408 डाउन जमालपुर-रामपुरहाट पैसेंजर […]

भागलपुर : भागलपुर और लैलख के बीच दोहरीकरण लाइन के लिए यार्ड रिमॉडलिंग, प्री-एनआइ एवं एनआइ कार्य शुरू हो गया है. मंगलवार को सबौर में दोपहर 11 से 2.30 बजे तक साढ़े तीन घंटे का रेल ब्लॉक रहा. इस बीच तीन ट्रेन 53037-38 साहिबगंज-भागलपुर-साहिबगंज पैसेंजर, 53403 अप रामपुरहाट गया पैसेंजर एवं 53408 डाउन जमालपुर-रामपुरहाट पैसेंजर रद्द रही.

13236-35 दानापुर-साहिबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस भागलपुर से लौट गयी. कुल मिला कर भागलपुर-साहिबगंज रेलमार्ग पर ट्रेनों का परिचालन अस्त-व्यस्त रहा. भागलपुर से सबौर, कहलगांव, पीरपैंती और साहिबगंज की ओर सुबह 9.23 बजे जमालपुर-साहिबगंज पैसेंजर ट्रेन गुजरी. इसके आठ घंटे बाद शाम 5.20 बजे जमालपुर-मालदा इंटरिसटी पहली ट्रेन खुली.

मालदा इंटरसिटी जैसे ही प्लेटफॉर्म एक पर खड़ी हुई तो ट्रेन पकड़ने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी. सीट लूटने और पहले सवार होने के चक्कर में अफरा-तफरी की स्थिति बन गयी. यात्री सीट लूटने के लिए आपातकालीन खिड़की पर भी मारामारी करने लगे. महिला बोगी में भी पुरुष सवार हो गये. भागलपुर और लैलख के बीच दोहरीकरण का काम 13 फरवरी तक चलेगा.

आज से गया-जमालपुर पैसेंजर रहेगी रद्द : बुधवार से 53404 गया-जमालपुर पैसेंजर ट्रेन भी रद्द रहेगी. यह 14 फरवरी तक रद्द रहेगी. 13429 मालदा-आनंद विहार एक्सप्रेस आठ फरवरी को मालदा से सुबह 9.05 बजे के बजाय दोपहर 12 बजे खुलेगी.
जानें, किस दिन कहां रहेगा रेल ब्लॉक : रोजाना 11 फरवरी तक भागलपुर, सबौर व लैलख में साढ़े तीन से छह घंटे तक का ट्रैफिक ब्लॉक रहेगा. 12 फरवरी को सबौर व लैलख एवं 13 फरवरी को केवल लैलख में छह घंटे का ट्रैफिक ब्लॉक लिया जायेगा.
बसों के दरवाजे तक नहीं हो रहे थे बंद : पैसेंजर ट्रेनें रद्द होने का असर दूसरी ट्रेनें पर पड़ी है. वहीं बस सर्विस पर भी इसका असर दिखायी दिया है. ट्रेनों का हाल यह रहा कि यात्री लटक कर यात्रा करने को विवश रहे, तो वहीं कई बसें ऐसी नजर आयी कि उसके दरवाजे भी बंद नहीं हो पा रहे थे.
भागलपुर-सबौर के बीच रेल ब्लॉक पैसेंजर ट्रेनें रद्द, स्टेशन पर उमड़ी यात्रियों की रही भारी भीड़
भागलपुर से लौटी दानापुर-साहिबगंज इंटरसिटी
आठ फरवरी को दोपहर 12 बजे खुलेगी मालदा से, 13 फरवरी तक अस्त-व्यस्त रहेगा परिचालन
एडीआरएम ने लिया जायजा
अपर रेल मंडल प्रबंधक एस भगत ने मंगलवार को पहुंचे और दोहरीकरण लाइन का चल रहे प्री-एनआइ व एनआइ कार्य का जायजा लिया. सबौर से लैलख तक ट्रॉली से दोहरीकरण लाइन का निरीक्षण किया. उन्होंने काम को गुणवत्तापूर्ण और समय पर करने की बात कही. इस दौरान सेक्शनल इंचार्ज राजीव शंकर सहित अन्य रेल कर्मी थे.
ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
53037/53038 साहिबगंज-भागलपुर-साहिबगंज
53403 अप रामपुरहाट गया पैसेंजर
53408 डाउन जमालपुर-रामपुरहाट पैसेंजर
53404 गया-जमालपुर पैसेंजर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें