भागलपुर : भागलपुर-किऊल होकर अगले माह से दौड़ेगी रांची एक्सप्रेस
भागलपुर : डेढ़ साल से भागलपुर-रांची के बीच बंद रांची एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन को हरी झंडी मिल गयी है. केवल नोटिफिकेशन जारी होने की देर है. रांची एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का नोटिफिकेशन फरवरी के अंत तक जारी कर दिया जायेगा. सबकुछ ठीक-ठाक रहा, तो मार्च के पहले सप्ताह से यह ट्रेन चलने लगेगी. रेलवे […]
भागलपुर : डेढ़ साल से भागलपुर-रांची के बीच बंद रांची एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन को हरी झंडी मिल गयी है. केवल नोटिफिकेशन जारी होने की देर है. रांची एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का नोटिफिकेशन फरवरी के अंत तक जारी कर दिया जायेगा. सबकुछ ठीक-ठाक रहा, तो मार्च के पहले सप्ताह से यह ट्रेन चलने लगेगी.
रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव ने परिचालन शुरू कराने का निर्देश दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक को दिया है. धनबाद-चंद्रपुरा सेक्शन के कुसुंदा-सोनारडीह को रेल यातायात के लिए खोलने के जारी निर्देश से यह मुमकिन हुआ है. ट्रेन के परिचालन शुरू होने से भागलपुर, मुंगेर, लखीसराय और जमुई के यात्रियों को सहूलियत होगी.
पूर्वी मध्य रेलवे के धनबाद डिवीजन की धनबाद-चंद्रपुरा रेलवे लाइन झरिया कोयला क्षेत्र से गुजरती है. कोयला खदानों में लगी आग के चलते 35 किलोमीटर ट्रैक पर ट्रेनों का परिवहन पूरी तरह बंद कर दिया गया था. इस कारण भागलपुर से रांची के बीच सप्ताह में रविवार, बुधवार और शुक्रवार को चलने वाली ट्रेन संख्या 18603/18604 का परिचालन बंद हो गया था. इसके बंद होने से भागलपुर से रांची के लिए केवल वनांचल एक्सप्रेस ही एकमात्र ट्रेन है. इस कारण यात्रियों को काफी परेशानी होती है.
- ट्रेन के परिचालन को मिली हरी झंडी
- एलएचबी कोच के साथ चलेगी यह ट्रेन
- भागलपुर, लखीसराय, मुंगेर, जमुई के यात्रियों को मिलेगी सुविधा
- वनांचल एक्सप्रेस से खत्म हो जायेगी लोगों की निर्भरता
- ट्रेन खुलने का समय पुराना ही रहेगा