ट्रेनें रद्द: परेशान यात्रियों के पास कोई विकल्प नहीं

भागलपुर : भागलपुर- सबौर व लैलख के बीच दोहरीकरण वर्क होने से व कुछ ट्रेनों के रद्द होने के कारण साहेबगंज, कहलगांव और पीरपैंती जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सबसे बड़ी परेशानी यह है कि सड़क मार्ग से भागलपुर से पीरपैंती और साहेबगंज के लिए बस रूट नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2019 6:03 AM

भागलपुर : भागलपुर- सबौर व लैलख के बीच दोहरीकरण वर्क होने से व कुछ ट्रेनों के रद्द होने के कारण साहेबगंज, कहलगांव और पीरपैंती जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सबसे बड़ी परेशानी यह है कि सड़क मार्ग से भागलपुर से पीरपैंती और साहेबगंज के लिए बस रूट नहीं है. इन दाेनों जगहों पर ट्रेन रूट ही एकमात्र सहारा है. दोहरीकरण वर्क होने से इन रूटों पर कुछ पैसेंजर ट्रेन के रद्द होने और दानापुर-साहेबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस के भागलपुर तक ही रहने से यात्रियों को और परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

वहीं गुरुवार को इस रूट पर सुबह 10 बजे के करीब वर्धमान पैसेंजर और शाम छह बजे के करीब जमालपुर मालदा इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का ही परिचालन हुआ. बीच के समय के समय में एक भी ट्रेन नहीं जाने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. शाम सात बजे जाने वाली वनांचल एक्सप्रेस से बहुत से यात्री गये. दोहरीकरण वर्क होने के कारण रामपुर हाट पैसेंजर और जमालपुर रामपुर हाट पैसेंजर ट्रेन के रद्द होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. एनआइ वर्क तक यात्रियों को काफी परेशानी होगी.

विद्युतीकरण कार्य को लेकर टूटेगा एक फुट ओवर ब्रिज : विद्युतीकरण के हो रहे कार्य और भागलपुर प्लेटफॉर्म के तीन फुट ओवर ब्रिज में से बीच वाले ब्रिज को विद्युतीकरण कार्य को लेकर तोड़ा जायेगा. संभावना है कि इसी माह इसे तोड़ने का कार्य किया जायेगा. इसी ब्रिज के बगल में एक नया फुट ओवर ब्रिज का काम चल रहा है. रेल सूत्रों की माने तो इस ब्रिज के टूटने के पहले नया वाला ब्रिज तैयार हो जायेगा.

Next Article

Exit mobile version