भागलपुर : दानापुर-साहिबगंज इंटरसिटी शनिवार को भागलपुर से ही लौट जायेगी. वहीं रविवार को दादर एक्सप्रेस भागलपुर से एक घंटे विलंब से रवाना होगी. भागलपुर-लैलख के बीच चल रहे एनआइ वर्क को लेकर रेल ब्लॉक की वजह इंटरसिटी एक्सप्रेस भागलपुर से आगे साहिबगंज की ओर नहीं जायेगी. इंटरसिटी एक्सप्रेस 13 फरवरी तक भागलपुर से लौट जाया करेगी.
इधर, रविवार को सीतारामपुर-झाझा सेक्शन में फ्रेड कॉरिडोर ब्लॉक रहने से दादर एक घंटे लेट खुलेगी. शनिवार को सियालदह वाराणसी सियालदह से ही डेढ़ घंटे लेट से रवाना होगी. इसके अलावा रविवार से लेकर मंगलवार तक पांच पैसेंजर ट्रेनें रद्द रहेंगी. फ्रेड कॉरिडोर ब्लॉक के कारण जिस पैसेंजर ट्रेनों को रद्द किया गया है, उसमें से ज्यादातर भागलपुर-लैलख के बीच एनआइ वर्क को लेकर रेल ब्लॉक की वजह से पहले से ही रद्द है.