भागलपुर : शहर के ट्रकों को रोकने से बढ़ने लगी परेशानी, ट्रांसपोर्टर आक्रोशित
भागलपुर : विक्रमशिला पुल पर भारी वाहनों को रोकने के नाम पर हंसडीहा व अमरपुर मार्ग पर शहर के ट्रांसपोर्ट को भी रोका जा रहा है. इससे शहर के कारोबारियों की परेशानी बढ़ने लगी है. इस वजह से लोकल ट्रांसपोर्टरों में आक्रोश बढ़ने लगा है. ट्रांसपोर्टरों ने चेतावनी दी है कि यदि ऐसा ही होता […]
भागलपुर : विक्रमशिला पुल पर भारी वाहनों को रोकने के नाम पर हंसडीहा व अमरपुर मार्ग पर शहर के ट्रांसपोर्ट को भी रोका जा रहा है. इससे शहर के कारोबारियों की परेशानी बढ़ने लगी है. इस वजह से लोकल ट्रांसपोर्टरों में आक्रोश बढ़ने लगा है. ट्रांसपोर्टरों ने चेतावनी दी है कि यदि ऐसा ही होता रहा तो वे शीघ्र सड़क पर उतर आंदोलन करेंगे.
चेंबर जिला प्रशासन से मिल निकालेगा समाधान. चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शैलेंद्र सराफ ने कहा कि जिला प्रशासन या पुलिस प्रशासन की ओर से कोई ऐसा निर्देश जारी नहीं किया गया है, जिससे शहर के ट्रांसपोर्टर व कारोबारी को दिक्कत हो. इसके बावजूद बांका व बौंसी की ओर से भागलपुर शहर के लिए आने वाले बड़े वाहनों को रोकने की जानकारी ट्रांसपोर्टर एसोसिएशन से मिला है.
जिला प्रशासन से मिलकर समाधान निकाला जायेगा. ट्रांसपोर्टर एसाेसिएशन के अध्यक्ष मदन चौधरी ने बताया कि चेंबर ऑफ कॉमर्स को शिकायत की गयी है. इसके बाद कलेक्टर व एसएसपी से मिलकर परेशानी से अवगत कराया जायेगा. यदि समाधान नहीं हुआ तो जोरदार आंदोलन करेंगे. शहर में प्रतिदिन 200 से अधिक बड़े ट्रक आते हैं. इसमें खाने-पीने से लेकर कपड़े व अन्य जरूरत की चीजें रहती हैं. अधिकतर ट्रकों को रास्ते में रोक दिया गया है. इससे परेशानी बढ़ गयी है. अभी लगन का मौसम चल रहा है. ऐसे में कारोबार पर असर पड़ना तय है.