13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देर रात एसटीएफ व ओपी पुलिस ने की बाखरपुर में छापेमारी

पीरपैंती : पटना से आयी एसटीएफ की टीम ने रविवार की देर रात बाखरपुर ओपी पुलिस के साथ संयुक्त रूप से दयानंद तिवारी के घर पर छापेमारी की. वहां बैठे 7-8 लोगों ने पुलिसकर्मियों को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी. जवाब में पुलिस ने भी आठ चक्र गोली चलायी. अंधेरे का लाभ उठा कर […]

पीरपैंती : पटना से आयी एसटीएफ की टीम ने रविवार की देर रात बाखरपुर ओपी पुलिस के साथ संयुक्त रूप से दयानंद तिवारी के घर पर छापेमारी की. वहां बैठे 7-8 लोगों ने पुलिसकर्मियों को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी. जवाब में पुलिस ने भी आठ चक्र गोली चलायी. अंधेरे का लाभ उठा कर मुख्य सरगना बासकि ठाकुर सहित तीन अपराधी आग्नेयास्त्र के साथ भागने में सफल रहे.

पुलिस व एसटीएफ की टीम ने चार अपराधियों को तीन रेगुलर 315 राइफल व 21 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों में झारखंड के लाल मोहम्मद राइफल व पांच गोली, दयानन्द तिवारी राइफल व पांच गोली, अमीर लाल तिवारी राइफल व पांच गोली व राजेश तिवारी के जैकेट में छह जिंदा 315 बोर की गोली मिले थे.

पुलिस ने वहां से तीन मोटरसाइकिल जब्त की है. गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ करने पहुंचे एएसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक व एसटीएफ की नजर बासकी ठाकुर गिरोह पर लंबे अर्से से है. एसएसपी से एसटीएफ ने संपर्क कर बाखरपुर ओपी मुकेश कुमार सिंह को छापेमारी में साथ रहने का निर्देश दिया. संयुक्त छापेमारी में पुलिस को सफलता हाथ लगी. फरार अपराधियों में कुख्यात अपराधी सरगना मोहन ठाकुर का भाई बासकि ठाकुर के साथ सुमन कुंवर व चंदन कुंवर शामिल है. जिनको पकड़ने के लिए लगातार अभियान जारी रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें