आर्य समाज,वैदिक धर्म को अक्षुण्ण रखने का आह्वान

डीएवी पब्लिक स्कूल में मंगलवार काे लाला लाजपत राय जंयती समारोह शुरू भागलपुर : डीएवी पब्लिक स्कूल में मंगलवार काे लाला लाजपत राय जंयती समारोह 2019 के पहले दिन संध्या सत्र में कार्यक्रमों की भव्य प्रस्तुति हुई. इसमें सर्वप्रथम पाणिनी कन्या महाविद्यालय वाराणसी की डॉ प्रीति विमर्शनी, ब्रह्मचारणियों व धर्माचार्याें ने वैदिक संध्योपासना कराया. जयंती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2019 5:46 AM

डीएवी पब्लिक स्कूल में मंगलवार काे लाला लाजपत राय जंयती समारोह शुरू

भागलपुर : डीएवी पब्लिक स्कूल में मंगलवार काे लाला लाजपत राय जंयती समारोह 2019 के पहले दिन संध्या सत्र में कार्यक्रमों की भव्य प्रस्तुति हुई. इसमें सर्वप्रथम पाणिनी कन्या महाविद्यालय वाराणसी की डॉ प्रीति विमर्शनी, ब्रह्मचारणियों व धर्माचार्याें ने वैदिक संध्योपासना कराया.
जयंती समारोह का संयुक्त रूप से दीप जलाकर उद्‍घाटन डीएवी कॉलेज प्रबन्धकर्ता समिति, नई दिल्ली के सचिव अरविन्द घई, डीएवी पटना प्रक्षेत्र के डॉ यूएस प्रसाद,गया प्रक्षेत्र के डॉ टीपी पति, मुजफ्फरपुर प्रक्षेत्र के एसके झा, पटना प्रक्षेत्र के रामाशीष राय, बक्सर प्रक्षेत्र के सहायक क्षेत्रीय पदाधिकारी एके जना, उप–क्षेत्रीय पदाधिकारी डॉ बीएस ओझा, कटनी प्रक्षेत्र के सहायक क्षेत्रीय पदाधिकारी एसके सिन्हा, बेगुसराय प्रक्षेत्र के सहायक क्षेत्रीय पदाधिकारी अंजली, वेद ज्ञाता एवं वैदिक संस्कृति व्याख्याता डॉ वागीश कुमार व भागलपुर प्रक्षेत्र के प्राचार्य सह सहायक क्षेत्रीय पदाधिकारी केके सिन्हा ने किया. प्रधान आर्य युवा समाज केके सिन्हा ने स्वागत भाषण दिया. मीडिया प्रभारी डॉ विमलेश झा ने आयोजन की जानकारी दी.

Next Article

Exit mobile version