लोगों ने जैन मंदिर मार्ग पर गंदगी के बीच चिपका दिया स्वच्छ भारत का पोस्टर
दो साल से मंत्री व निगम सफाई कराने का दे रहा है आश्वासन, पर्यटकों ने बनायी दूरी, स्थानीय लोग महीनों से हैं परेशान भागलपुर : पिछले दो साल से जैन मंदिर मार्ग जल जमाव से बदबूदार तालाब में तब्दील हो चुका है. बिजबिजाती गंदगी देख पर्यटकों ने तो यहां से पहले ही मुंह मोड़ लिया, […]
दो साल से मंत्री व निगम सफाई कराने का दे रहा है आश्वासन, पर्यटकों ने बनायी दूरी, स्थानीय लोग महीनों से हैं परेशान
भागलपुर : पिछले दो साल से जैन मंदिर मार्ग जल जमाव से बदबूदार तालाब में तब्दील हो चुका है. बिजबिजाती गंदगी देख पर्यटकों ने तो यहां से पहले ही मुंह मोड़ लिया, यहां रहने वाले लोगों ने भी इधर से अपना रास्ता बदल लिया. मंत्री के आश्वासन और निगम की लगातार लापरवाही और अनदेखी की इंतेहां देख परेशान स्थानीय लोगों ने आखिरकार यहां स्वच्छ भारत व नमामि गंगे को पोस्टर चिपका दिया.
यहां नाला बनाने को लेकर निगम ने कभी जल्द टेंडर की बात कही ताे कभी मंत्री जी जल्द नाला निर्माण के आश्वासन की घुट्टी पिलाकर चले गये. लेकिन दो साल बाद भी कोई नतीजा नहीं निकला.
ऐसे में जमीनी हकीकत पर ध्यान दिलाने के लिए स्थानीय लोगों ने प्रत्येक पोल पर स्वच्छ भारत व नमामि गंगे योजना पार्ट-वन और पार्ट-टू का पोस्टर लगा दिया.