रिटायर्ड डीएसपी के गार्ड की हत्या, शव रनवे पर फेंका, आगजनी-एनएच जाम

भागलपुर : तिलकामांझी थाना क्षेत्र के हवाई अड्डा में मंगलवार सुबह शव रनवे पर मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी. शव की पहचान जवारीपुर के महादलित टोला निवासी हनुमान पथ में रहने वाले रिटायर्ड डीएसपी इंदू शेखर झा के घर के गार्ड घस्सो राय उर्फ घस्सो पासवान के रूप में की गयी. घटना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2019 5:51 AM
भागलपुर : तिलकामांझी थाना क्षेत्र के हवाई अड्डा में मंगलवार सुबह शव रनवे पर मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी. शव की पहचान जवारीपुर के महादलित टोला निवासी हनुमान पथ में रहने वाले रिटायर्ड डीएसपी इंदू शेखर झा के घर के गार्ड घस्सो राय उर्फ घस्सो पासवान के रूप में की गयी. घटना की जानकारी पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मामले में अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज किये जाने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी. इधर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों और मोहल्लेवासियों ने जवारीपुर स्थित एनएच पर शव को रख कर मुआवजे की राशि, हत्यारों की गिरफ्तारी और इलाके में अवैध शराब के कारोबार को बंद करने की मांग को लेकर आगजनी कर दो घंटे तक एनएच जाम कर दिया.
मामले में मृतक के बड़े बेटे भागीरथ राय की पत्नी के फर्द बयान पर पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया. जांच के लिए पुलिस ने मौके पर एफएसएल टीम और डॉग स्क्वैड को घटनास्थल पर बुलाया. हालांकि इस दौरान पुलिस को अपराधियों के विरुद्ध कोई ठोस सबूत या हत्या के कारण का पता नहीं चल सका है. मृतक की पत्नी विमला देवी और बहू रिंकू देवी ने बताया कि घस्सो राय तिलकामांझी हनुमान पथ स्थित रिटायर्ड डीएसपी इंदू शेखर झा के घर में बतौर गार्ड रहते थे. हर रोज घस्सो राय रात नौ बजे खाने के लिए घर आते थे. लेकिन, सोमवार वह शाम सात बजे ही खाने के लिए घर आ गये. इसके बाद उन्होंने सच्चिदानंद नगर स्थित सरस्वती पूजा मेला देखने की बात कही और साढ़े सात बजे घर से निकल गये. इसके बाद मंगलवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे उन्हें घस्सो राय के शव के मिलने की जानकारी मिली. सुबह शौच और मॉर्निंग वाक करने हवाई अड्डा पहुंचे लोगों ने सबसे पहले शव को रनवे पर पड़ा हुआ पाया. शक है कि लोगों ने उन्हें नशा कराकर पहले फंदे से गला घोंटकर उनकी जान ले ली. फिर रनवे पर ले जाकर उनके चेहरे और सिर पर कुदाल या कुल्हाड़ी से वार कर कूच दिया.
घटनास्थल की जांच के बाद सच्चिदानंद नगर पहुंचे सिटी डीएसपी:
हवाई अड्डा के रनवे पर शव मिलने की सूचना पाकर सिटी डीएसपी राजवंश सिंह मंगलवार सुबह करीब नौ बजे घटनास्थल की जांच को पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पहले मृतक घस्सो राय के परिजनों से बात की. और फिर सच्चिदानंद नगर स्थित सरस्वती पूजा आयोजन स्थल पहुंचे, जहां उन्होंने पूजा समिति के लोगों के पूछताछ की. पूजा समिति समेत सच्चिदानंद नगर के रहने वाले कुछ लोगों ने बताया कि मंगलवार रात घस्सो राय किसी शादी समारोह से लौटकर सच्चिदानंद नगर स्थित सरस्वती पूजा मेला स्थल पर पहुंचे थे, जहां उन्होंने देर रात तक आयोजित नाटक देखा था. सुबह पांच बजे नाटक खत्म होने के बाद वह निकल गये. इसके बाद उनके शव के हवाई अड्डा के रनवे पर मिलने की सूचना मिली. सिटी डीएसपी ने घटनास्थल की जांच के दौरान पाया कि रनवे पर पड़ा खून ताजा था. आशंका जतायी जा रही है कि हत्यारों ने घस्सो राय की हत्या सुबह पांच बजे से साढ़े पांच बजे के बीच की होगी.
घस्सो राय का मोबाइल था गायब, जेब से मिला चाबियों का गुच्छा और चुनौटी
थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि शव मिलने की सूचना पर मंगलवार सुबह वह हवाई अड्डा स्थित घटनास्थल पर पहुंचे. शव की जांच में जेब से चाबियों का एक गुच्छा और एक चुनौटी मिली. उन्होंने बताया कि परिजनों ने उन्हें बताया कि घस्सो अपने पास एक स्मार्टफोन रखता था. यह गायब है. वहीं चाबियों की पहचान रिटायर्ड डीएसपी के घर के चाबियों के रूप में हुई, जहां घस्सो राय बतौर गार्ड कार्यरत था.

Next Article

Exit mobile version